सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वालों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है : हिंदू पर्व महासभा

सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वालों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है : हिंदू पर्व महासभा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो सम्पूर्ण ब्रह्मांड में ईश्वर आत्मा और मोक्ष का ज्ञान करवाता है।

चंडीगढ़ : हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री बीपी अरोड़ा की अध्यक्षता में आज श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 सी चंडीगढ़ में हुई बैठक में सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इसकी जानकारी श्री कमलेश चंद्र सूरी महासचिव ने दी।
इस बैठक में विशेष चर्चा हुई कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने श्री रामचरितमानस के बारे में कहा कि यह एक पोटेशियम साइनाइड जैसी चीज है। यह भी कहा कि ग्रंथो के अंदर जैसे 55 प्रकार का खाना परोसा गया हो और उसमें कुछ थोड़ा पोटेशियम साइनाइड डाल दिया हो। आप खाइए इसलिए आपत्ती वहां पर है और जीवन भर रहेगी।
श्री रामचरितमानस की विश्व साहित्य की महानतम कृतियों में गणना होती है । यह एक काव्य ही नहीं बल्कि सनातन धर्म धर्मावलंबियों द्वारा भगवान के रूप में आराध्य श्री राम की कथा व साहित्यिक रचना है। अतएव रामचरितमानस को साहित्यिक कृति के रूप में ही पढ़ा जाए । ऐसे महाकाव्य के प्रति दुर्भावना व्यक्त करना इन राजनेताओं को ओछी मानसिकता को संपादित करता है।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कुछ अज्ञानी राजनेताओं द्वारा रामचरितमानस पर उठाए गए विवाद की कड़ी आलोचना की।
इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम के स्टालिन के बेटे श्री उदय निधि स्टालिन जो कि तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री हैं के द्वारा दी गई सनातन धर्म के ऊपर विवादित टिप्पणी की भी कड़ी आलोचना की गई।
बीपी अरोड़ा अध्यक्ष एवं कमलेश चंद्र सूरी महासचिव, हिंदू पर्व महासभा ने अवगत कराया कि उदय निधि स्टालिन ने एक सनातन उन्मूलन सम्मेलन के संबोधन में सनातन धर्म को एक बीमारी बताया और उसकी तुलना कोरोना , डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से की। इतना ही नहीं उदयनिधि स्टालिन ने यह भी कहा कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनमें सुधार ही नही हो सकता बल्कि उनको पूर्ण रूप से खत्म कर देना चाहिए। सनातन धर्म इनमें से एक है । उपस्थित सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने इस विवादित बयान की कड़ी आलोचना की व अपनी आपत्ति जताई। यह काफी चिंताजनक विषय है कि उन्होंने सनातन धर्म को अपमानित करके उसके खात्मे की बात कही ।
बीपी अरोड़ा अध्यक्ष एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने बताया कि सनातन धर्म अनादि धर्म है। उसी से सारे धर्म व पंत निकले हैं। सनातन धर्म अनादि से आया है और हमेशा रहेगा। यह लोग सनातन धर्म का अर्थ ही नहीं समझ पाए। असंभव को संभव करने के प्रयास कर रहे हैं और सनातन धर्म की परंपरा को समझ नहीं रहे।
वैदिक काल से भारतीय उपमहाद्वीप में धर्म के लिए सनातन धर्म नाम मिलता है। सनातन का अर्थ है शाश्वत या सदा बना रहने वाला। आज सनातन धर्म केवल हिंदू धर्म से ही जुड़ा है जिसके अनुसार ईश्वर सच्चिदानंद है। अर्थात सत चित और अनंत स्वरूप है। सत का अर्थ है सनातन और शाश्वत जिसका कोई आरंभ और अंत नहीं है , ना बदलने वाला और ना समाप्त होने वाला ।
सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो संपूर्ण ब्रह्मांड में ईश्वर ,आत्मा और मोक्ष का ज्ञान करवाता है। मोक्ष से जीवन सफल होता है। जप, तप, ध्यान ,नियम, पूजा पाठ सनातन धर्म की पहचान है। भारतीय संस्कृति इन्हीं से बची है। सनातन धर्म विशेषकर व्यापक और सब में फैला हुआ सूक्ष्म अविनाशी और परब्रह्मम है।
पिछले दिनों कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री ने कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म ही नहीं है। इसकी उत्पत्ति कब हुई इसके बारे में किसी को कोई जानकारी ही नहीं है। यह बहुत ही भ्रामक स्थिति पैदा करने वाली बात है। हर वक्त हिंदू धर्म और सनातन धर्म के बारे में ही टिप्पणियां की जाती हैं , अन्य किसी धर्म के बारे में एक भी शब्द बोलने की किसी की भी हिम्मत ही नहीं है ।
कुछ राजनेताओं व धर्मावलंबियों द्वारा सनातन धर्म के प्रति इस तरह की दुर्भावना व्यक्त करना अक्षम्य अपराध है। ओछी मानसिकता और कुर्सी को धर्म मानने वाले इन राजनेताओं द्वारा अपने राजनीतिक हितों के लिए उठाए गए विवाद की बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने कड़ी आलोचना की।
हिंदू पर्व महासभा चंद्रशेखर यादव बिहार के शिक्षा मंत्री एवं स्टालिन के विवादित बयान पर उन्हें सजा दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेष रूप से बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव , रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, वाई के सरना ,लक्ष्मी नारायण सिंगला, एलसी बजाज ,कर्नल धर्मवीर, रामधन अग्रवाल ,अजय कौशिक, अरुणेश अग्रवाल, प्रेम शर्मा, जे.एल गुप्ता, मोहनलाल गौड, बीडी कालरा, रतनलाल, पदम राय, सुभाष गोयल, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, पंकज गुप्ता व सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया:गृह मंत्री अमित शाह ने 62 करोड़ की लागत से बने बॉर्डर गार्ड फोर्सेज और एसएसबी के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

Sun Sep 17 , 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने 62 करोड़ की लागत से बने बॉर्डर गार्ड फोर्सेज और एसएसबी के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन अररियाभारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने जोगबनी के इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट स्थित 27 करोड़ रुपैये को लागत से बने बॉर्डर गार्ड फोर्सेज अर्थात आवासीय कॉलोनी का उद्घाटन […]

You May Like

Breaking News

advertisement