Uncategorized

हिंदू सनातन पदयात्रा बदायूं से कछला तक निकल गई

हिंदू सनातन पदयात्रा बदायूं से कछला तक निकल गई

18 जनवरी बदायूं कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। आज हजारों हिंदूओं के हिंदू राष्ट्र बनाने को जनपद के विभिन्न स्तरों से आए हुए हिंदुओं ने बिरवाबाडी मंदिर से कछला गंगा घाट तक पद यात्रा निकाली। सनातनियों ने पदयात्रा का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया इसमें पदयात्रा के संयोजक आचार्य मुमुक्षु कृष्ण महाराज ने हिंदू एकता को मजबूत करते हुए सभी हिंदुओं का आवाहन किया उन्होंने कहा कि सरकारों ने उन्हें कमज़ोर बनाने की कोशिश की। लेकिन अब हिंदू अपने सम्मान के लिए समझौता नहीं कर सकता यात्रा की सफलता से उत्साहित होते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी संगठनों को एकजुट करना होगा यात्रा में सैकड़ो बाहनों से बड़ी संख्या में जनसमूह के साथ पहुंचकर भाजपा नेता डॉ शैलेश पाठक ने आज एक बार फिर अपनी जमीनी ताकत का एहसास कराया उन्होंने कहा कि अन्याय पूर्ण एवं दमनकारी नीतियों को समाप्त करने का यह समय आ गया है इसलिए सबसे पहले एक जुटता बहुत जरूरी है जगह-जगह पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।गंगा तट पर सभी सनातनियों ने गंगा मां की आरती की।एवं श्याम प्रभु महाराज ने स्वास्तिवाचन किया और पंकज शर्मा ने शंख ध्वनि की ।भगवान परशुराम आवासीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा राष्ट्रगान और वंदे मातरम गाया। अगली पंक्ति में सनातन का झंडा लिए सनातनी चल रहे थे पीछे भारत माता की झांकी थी पदयात्रा आचार्य मुमक्षु कृष्णा दादा जी महाराज की अगुवाई में बिरवाबड़ी मंदिर से प्रारंभ होकर पथिक चौक से होती हुई नेहरू चौक ,गोपी चौक, मथुरिया चौक पहुंची और लालपुल उझानी होते हुए गंगा तट कछला पहुंची , जहां गंगा मां की पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा का समापन हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel