ईओ द्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने व ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना से मिले व्यापारी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली: फतेहगंज पश्चिमी के भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के प्रकरण में बरेली शहर के व्यापारियों ने हुंकार भर दी। शहर के तमाम व्यापारियों ने आज वन राज्यमंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना से मिलकर ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं व्यापारी नेता पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की।
ज्ञातव्य हो कि फतेहगंज नगर के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने 21 नवंबर को व्यापारी राहुल गुप्ता की नवनिर्मित दुकान को जेसीबी लेकर तोड़ने पहुंचे ईओ पुष्पेंद्र राठौर से बिना कोई नोटिस दिए जेसीबी से तोड़फोड़ करने के विरोध पर हुई नोंकझोंक में ईओ ने 21 नवंबर को ही थाने में सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी वहीं दूसरी तरफ ईओ के द्वारा अतिक्रमण न हटाने के नाम पर दो लाख रुपए रिश्वत मांगने की तहरीर थाने में दी थी जिसमें 15 दिन के नाटकीय घटना क्रम के बाद भाजपा नेता आशीष अग्रवाल को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया स्थानीय भाजपा नेताओं के दो धड़ों में पार्टी के कुछ नेता भाजपा नेता के पक्ष में और कुछ विपक्ष में लगे हुए थे जिसके कारण मुकदमा 15 दिन बाद लिखा गया। भाजपाइयों की गुटबाजी देख व्यापारी नेता को कमजोर पड़ता देख नगर के व्यापारी संगठन और जिला व शहर के व्यापारी आशीष अग्रवाल के समर्थन में आ गए और आज इसी क्रम मेंप्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल महानगर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल महामंत्री सुदेश अग्रवाल के नेतृत्ब में व्यापारियों का शिष्टमंडल मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना से मिला और व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल के खिलाफ झूठा मुकदमा वापस लेने एवं ईओ के खिलाफ बिना किसी नोटिस देने के नियम के विपरीत दो लाख रुपए रिश्वत मांगने के साथ व्यापारी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की साजिश करने का मुकदमा लिखाए जाने की मांग की। राज्यमंत्री श्री अरुण सक्सेना ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी का अहित भाजपा सरकार में नहीं होगा उन्होंने कहा कि वे उच्च अधिकारियों से वार्ता कर व्यापारियों की मांग पर कार्यवाही कराते हुए प्रकरण का पटाक्षेप कराएंगे। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, महामंत्री सुदेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मो.अलवकिल, मुकुल अग्रवाल, दिनेश वर्मा, अतुल अग्रवाल, भवानी दत्त जोशी,गोविंद गुप्ता, राजेश गुप्ता, शशांक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, दीपक गोयल, शोभित अग्रवाल, राजकपूर गुप्ता, सतीश गुप्ता,सतीश अग्रवाल,सुनील रस्तोगी, नीरज गुप्ता, मयंक गंगवार, रामनरायण गुप्ता, रामपाल गुप्ता, यशु गुप्ता, वरुण अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, राहुल गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे। संचालन महानगर महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने किया।




