उद्यान मंत्री द्वारा कृषकों को निःशुल्क सब्जी, प्याज के बीज किया वितरित

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
उद्यान मंत्री द्वारा कृषकों को निःशुल्क सब्जी, प्याज के बीज किया वितरित
रायबरेली, 17 नवम्बर 2025
जी०आई०सी० मैदान में आयोजित श्री अन्न महोत्सव एवं उ०प्र० मिलेट पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलेट्स रेसपी प्रतियोगिता कार्यक्रम का मा० राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं उद्यान विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया गया साथ ही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत चयनित कृषकों को निःशुल्क प्याज, लहसुन एवं सब्जी (टमाटर, कट्टू, मिर्च, लौकी, तरोई, फूलगोभी, पातगोभी आदि) का बीज वितरित किया गया। उद्यान विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में हाईटेक नर्सरी में उत्पादित सब्जी पौधों को भी सम्मिलित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ जय राम वर्मा ने बताया कि स्थापित हाईटेक नर्सरी में अब हर मौसम में सब्जियों के स्वस्थ पौधे आसानी से उपलब्ध होंगे। इच्छुक किसान भाई जो विपरीत मौसम के कारण खेत में पौध तैयार नहीं कर पा रहे है, अथवा अगेती खेती की सब्जी करना चाहते है वह हाईटेक नर्सरी से 02 रूपये प्रति पौध प्राप्त कर सकते है, अथवा अपना बीज ले जाकर भी नर्सरी में पौध तैयार करा सकते है, जिसके लिए रु० 01 प्रति पौध भुगतान करना होगा एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत विभाग में कृषक अपना पंजीकरण कराकर निःशुल्क शाकभाजी, प्याज, लहसुन, मसाला, पुष्प, सतावर, तुलसी, मिर्च आदि का बीज प्राप्त कर सकते हैं।



