जब राष्ट्रध्वज का हो अपमान कैसे होगा भारत महान


जब राष्ट्रध्वज का हो अपमान कैसे होगा भारत महान। 12 जून बदायूं। कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। जिस राष्ट्रध्वज जिस तिरंगे के लिए भारत माता के अनेक ललों ने सपूतों ने राष्ट्रभक्तों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी और राष्ट्रध्वज को झुकने न दिया उसका सम्मान कभी कम न होने दिया जिस राष्ट्रध्वज पर अनेक भारत माता के लाल अपने प्राणों की बलि देते देते रक्षा करते-करते बलिदान हो गए इस तरंगे इस राष्ट्रध्वज का बदायूं में अपमान हो रहा है आज बड़े बाजार में आशा साड़ी के कोने पर गली के सामने कूड़े के ढेर में तिरंगा पड़ा हुआ था और जो तिरंगा वीरगति को प्राप्त शहीदों के लिए सम्मान देता है आज वह कूड़े के ढेर के ऊपर पड़ा हुआ था अनेक राहगीर अपने बाहन और पैरों से उसका अपमान करते हुए चल रहे थे आसपास अनेक दुकानें और आने जाने वाले नागरिक किसी ने भी इस तिरंगे को इस राष्ट्रध्वज को हमारे भारत देश के महान बिंदु को उस कूड़े के डेर से हटाने की कोशिश नहीं की और ना ही आसपास के दुकानदारों ने उस राष्ट्रध्वज के सम्मान को सुरक्षित रखने का कोई प्रयास किया ।कूड़े के डेर के पास में कपड़ों की एक गठरी पड़ी हुई है कूड़ा पड़ा हुआ है उसके ऊपर भारत देश का तिरंगा पड़ा हुआ हमारे नगर के नागरिकोंको, प्रशासन को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति उदासीनता को एवं नगर पालिका की सफाई अव्यवस्था को एवं उसकी राष्ट्र ध्वज के प्रति उदासीनता को अपमान को स्पष्ट दर्शाता है जहां एक और बदायूं की रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रध्वज नगर वासियों और स्टेशन पर आने वाले जाने वाले नागरिकों को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है वहीं आशा साड़ी बड़े बाजार के नुक्कड़ पर कुड़े के डेर के ऊपर तिरंगा का पाया जाना सभी की उदासीनता को दर्शाता है




