वाराणसी :पीएम के शिलान्यास सूची में शामिल हो सकता है एचपीसीएल का एलपीजी प्लांट

अनुपम श्रीवास्तव , वाराणसी l

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में तय माना जा रहा है। हालांकि तिथि तय नहीं हुई लेकिन प्रशासन यह मान कर चल रहा है कि 24 या 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आएंगे।
लगभग तीन घंटे बनारस में रहेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए तैयारी तेज हो गई हैं। भाजपा पदाधिकारियों के साथ कमिश्नर व जिलाधिकारी ने परमपुर समेत इसके आसपास के गांवों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल एक दो दिन में तय होने की बात कही जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनसभा स्थल निर्धारित किए जाने की बात कही जा रही है।

जिला प्रशासन की ओर से 22 हजार करोड़ की लागत से निर्मित लगभग 32 परियोजनाओं के लोकार्पण की तैयारी है। इसमें रिंग रोड फेज दो, दो पुल के साथ ही दो पार्किंग स्थल आदि शामिल हैं। शिलान्यास की सूची फाइनल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि कई परियोजनाओं को लेकर अभी शासनादेश जारी नहीं हुआ है। इसी में शामिल है लगभग तीन सौ करोड़ की लागत से निर्मित एचपीसीएल का एलपीजी बाटलिंग प्लांट। इसके अलावा फोर लेन व सिक्स लेन की कई सड़कें शामिल हैं। कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है लेकिन शासनादेश नहीं जारी हुआ है। अगर इन परियोजनाओं को लेकर जीओ जारी हुआ तो शिलान्यास की सूची में शामिल कर ली जाएंगी। इसकी सूची तीन चार दिन में तय होने की बात कही जा रही है।

दूसरी तरफ परियोजनाओं की जमीनी हकीकत की जांच पड़ताल भी तेजी से हो रही है। तीन दिन के अदंर सभी अधिकारी अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके बाद प्रशासन की ओर से लोकार्पण की सूची फाइनल की जाएगी। इसके बाद पीएमओ को भेजी जाएगी। अंतिम रूप से सूची पीएमओ को फाइनल करनी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बहुत काम के हैं प्याज के छिलके

Fri Oct 15 , 2021
अनुपम श्रीवास्तव l प्याज का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उसके छिलकों को निकालना पड़ता है। छिलके उतार कर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि प्याज के छिलकों में सेहत और सौन्दर्य के 5 राज छिपे हैं। ये जानने के बाद आप उन्हें फेंकना भूल जाएंगे […]

You May Like

advertisement