एंटी क्राइम एंटी ड्रग्स टीम फिरोजपुर द्वारा विशाल मेडिकल कैंप सफलतापूर्वक संपन्न

*एंटी क्राइम एंटी ड्रग्स टीम फिरोजपुर द्वारा विशाल मेडिकल कैंप सफलतापूर्वक संपन्न* फिरोजपुर 13,अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= एंटी क्राइम एंटी ड्रग टीम फिरोजपुर द्वारा फ्री मेडिकल कैंप शीतला मंदिर फिरोजपुर छावनी में लगाया गया! इस कैंप में लगभग 250 मरीज देखे गए! जानकारी देते हो सबसे पहले डॉक्टर प्रदीप गर्ग कैंसर स्पेशलिस्ट फरीदकोट मेडिकल कॉलेज ने बताया कि फरीदकोट मेडिकल कॉलेज का एक यूनिट फाजिल्का मैं लगभग तैयार हो चुका है वहां कैंसर की ओपीडी की जाएगी इसके अलावा उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए बताया कि उन्होंने एक वीडियो तैयार की हुई है जिसमें लोगों को कैंसर से बचने के लिए जानकारी दी गई है उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं को कहा कि अगर किसी ने भी कैंसर जागरूक कैंप लगाना हो तो वह उनसे पेनड्राइव लेकर एलसीडी पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ वीडियो दिखाकर लोगों को जागरूक कर सकते हैं! डॉ प्रदीप गर्ग ने फिरोजपुर में पीजीआई आने पर कैंसर की ओपीडी की जाएगी यह भी बताया! यह फिरोजपुर के लोगों के लिए गर्व की बात है!जानकारी देते हुए एंटी क्राइम एंटी ड्रग्स इंडिया फिरोजपुर के प्रधान नवीन शर्मा जी ने बताया कि इस कैंप में डॉक्टर जी आर गोराया एमडी मेडिसिन फिरोजपुर सिविल अस्पताल, डॉक्टर नवीन सेठी स्किन स्पेशलिस्ट सिविल अस्पताल फिरोजपुर , डॉक्टर र्शील सेठी बच्चों के माहिर, डॉक्टर ईशान सेठी, डॉक्टर प्रदीप गर्ग कैंसर के माहिर , डॉ हर्षा शर्मा दातों के माहिर, डॉक्टर अवतार सिंह ऑडियोलॉजिस्ट, इन सभी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी! इस कैंप में फ्री दवाइयां भी दी गई इसके अलावा बीएमडी चेकअप कैंप भी लगाया गया! मंच पर बोलते हुए संस्था के प्रधान नवीन शर्मा जी ने बताया कि हम इस तरह के कैंप हर 15 दिन में सिलेक्टेड एक गांव में लगाया करेंगे जिस गांव को लगभग 15 गांव साथ लगते हो हर उस कैंप में मेडिसिन फ्री तथा 3 डॉक्टर उपलब्ध होंगे! उस समय नवीन शर्मा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, पंकज कौरा सेक्रेटरी , राजीव वाधवा वाइस नेशनल प्रेसिडेंट , प्रिंस कैशियर , निर्मलजीत अरोड़ा नेशनल प्रेसिडेंट , राजीव यादव बलराम, रोहित अरोड़ा एडवोकेट , विनय सिंगल,पंकज गुप्ता, गोविंद राम गोयल, मुकेश गुप्ता डिंपी, वरुण गुप्ता, इंदरप्रीत सिंह वह अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: आप के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार और भैरवनाथ टम्टा ने कांग्रेस की सदस्यता ली,

Sun Aug 13 , 2023
सागर मलिक बागेश्वर:जिले में उप चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है। वहींआम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार और पूर्व प्रत्याशी भैरवनाथ टम्टा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दोनों नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता […]

You May Like

Breaking News

advertisement