बरेली: ह्यूमन चेन संस्था बरेली उत्तर प्रदेश बनी नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की उत्तर भारतीय हेल्पलाइन

ह्यूमन चेन संस्था बरेली उत्तर प्रदेश बनी नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की उत्तर भारतीय हेल्पलाइन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली: नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमें ट भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करता है जिसमें दृष्टिबाधित बच्चों एवं व्यक्तियों के लिए पढ़ाई लिखाई एवं रहन सहन खेलकूद की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं संस्था उत्तरी भारत में नॉर्थ इंडिया हेल्पलाइन का संचालन करेगी,दृष्टि बाधित बच्चों के लिए पढ़ाई लिखाई एडमिशन इलाज खेलकूद एवं रोजगार सभी से संबंधित जानकारी ह्यूमन चेन की स्टेट सेक्रेटरी डॉ. उज़मा क़मर को नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के आर, के.पुरम नई दिल्ली के ऑफिस में बुलाया गया था और उनको यह जानकारी वहां उपस्थित कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी ने उपलब्ध कराएं उनकी हेल्पलाइन ट्रेनिंग सेंटर,ऑडियो लाइब्रेरी,ब्रेल प्रिंटिंग प्रेस,टेक्नोलॉजी सेंटर बियॉन्ड आईज विजिट किया और वहां की तकनीक के बारे में जाना उन्होंने बताया की अब बरैली एवं आस पास के क्षेत्रों से विद्यार्थी स्पेशल एजुकेटर टीचर्स सोशल वर्कर्स ब्लाइंड एसोसिएशन न्यू दिल्ली प्रशिक्षण लेने भी जा पाएंगे एवं वो वहाँ वॉलिंटियर वर्क इंटर्न शिप भी कर सकते हैं बल्कि वहां से प्रशिक्षण लेकर वह उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर कार्य कर सकते हैं बरेली के अभिभावक एवं अध्यापक जो कि दृष्टिबाधित बच्चों के साथ काम करते हैं उनके लिए यह बहुत ही सुविधाजनक रहेगा क्योंकि अब यह सब जानकारी उनको ह्यूमन चेन के जरिए प्राप्त हुआ करेगी बरेली और उसके आसपास जितने भी दृष्टिबाधित बच्चे हैं उनका रजिस्ट्रेशन भी इ -लाइब्रेरी में इंडिविजुअल रूप से ह्यूमन चेन के ज़रिये हो पायेगा और वह बच्चे ऑडियोबुक्स के जरिए सिलेबस के अतिरिक्त स्टोरी बुक्स सामान्य ज्ञान की बुक्स से पढ़ और सीख पाएंगे वहाँ सॉफ्टवेयर के ज़रिये किताबों को ऑडियो बुक में बदलने का भी प्रावधान है जिससे इन विद्यार्थियों की एक बड़ी हेल्प होगी और यह अभिभावक और अध्यापकों के लिए भी एक बहुत बड़ा मददगार कदम साबित होगा यह हेल्पलाइन जल्द ही कार्यरत हो जाएगी बरेली में आसपास के क्षेत्र के बच्चे और अभिभावक अब नेशनल एसोसिएश फॉर ब्लाइंड ना जाकर सारी जानकारी ह्यूमन चेन के ज़रिये अपने शहर में रहकर ही संपर्क बना पाएंगे एवं सुविधाएं ले पाएंगे, जल्दी ही ह्यूमन चेन अन्य विशेषज्ञ संस्थानों को बरैली से जोड़ने का कार्य करेंगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत निर्यातकों को निर्यात में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

Wed Jun 21 , 2023
मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत निर्यातकों को निर्यात में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत निर्यातकों को निर्यात में आ […]

You May Like

Breaking News

advertisement