“मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व” मानव और वन्य जीवों के बीच बढ़ते संपर्क को समझना तथा संघर्ष से सह- अस्तित्व की दिशा में समाज का ध्यान केंद्रित करने के विभिन्न प्रतियोगिता हुई आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वन्यजीव सप्ताह 2025 का विषय “मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व” रहा, जिसका उद्देश्य मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संपर्क को समझना तथा संघर्ष से सह-अस्तित्व की दिशा में समाज का ध्यान केंद्रित करना था। यह सप्ताह प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जाता है। इस वर्ष इसका आयोजन भारत की संरक्षण नीति के विस्तार और संवेदनशील पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. ए. एम. बावड़, आई. वी.आर.आई. (IVRI) के वाइल्डलाइफ विभाग के प्रिंसिपल, ने विद्यार्थियों को हंटिंग (शिकार), पोचिंग (अवैध शिकार) तथा किलिंग (वन्यजीवों की अवैध हत्या) के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों के कारण अनेक वन्यजीव प्रजातियाँ विलुप्ति के कगार पर पहुँच रही हैं और इनके संरक्षण हेतु जनजागरूकता अति आवश्यक है।
विजेता प्रतिभागियों की सूची स्लोगन मास्क प्रतियोगिता
तन्मय ,आशीष सागर, आदित्य पटेल ,पोस्टर प्रतियोगिता श्रेष्ठ सिंह, लता, मंतशा,हैंडमेड पेंटिंग प्रतियोगिता अपूर्व से जल सफल अवस्थी वीडियो डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुति तन्मय मिश्रा, आर्यन , अनुज शर्मा इस अवसर पर कॉलेज के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार,प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह,समन्वयक डॉ. मनोज जोशी,डॉ. मोनिका, डॉ. निशा दिनकर,डॉ. चंचल श्रीवास्तव, डॉ. फहीम, सुश्री फराह हुसैन
तथा अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रेया उपाध्याय और सुगंध द्वारा किया गया।