इंसानियत अभी जिंदा है ऐसे ही एक मिसाल कुछ समाज सेवकों ने एक बेसहारा औरत, बेसुरती की हालत में फिरोजपुर के ट्रामा वार्ड हॉस्पिटल में दाखल करवाकर प्रस्तुत की

इंसानियत अभी जिंदा है ऐसे ही एक मिसाल कुछ समाज सेवकों ने एक बेसहारा औरत, बेसुरती की हालत में फिरोजपुर के ट्रामा वार्ड हॉस्पिटल में दाखल करवाकर प्रस्तुत की

फिरोजपुर 28 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

श्रीमती प्रवीण चोपड़ा सेवादारनी राधा स्वामी डेरा जीरा रोड फिरोजपुर छावनी की ओर से समाज सेवकों को फोन आया कि एक बेसहारा औरत बेसुरती में डेरा के बाहर पड़ी हुई है। इसका अगर समाधान कुछ हो जाए तो बहुत बेहतर होगा। इसकी सूचना सिविल हॉस्पिटल के अंदर श्री नरेश गर्ग को इलाज करवाने के लिए दी गई। जिन्होंने कहा कि इस औरत को ट्रामा वार्ड तक ले आओ इसका इलाज सिविल हॉस्पिटल में किया जाएगा। जैसे तैसे व्यवस्था करके प्रवीण चोपड़ा ने उस औरत को सिविल हॉस्पिटल के अंदर दाखिल करवाया और उसका इलाज शुरू करवा दिया। इसके उपरांत यह सूचना फिरोजपुर में श्री नितिन जेटली व चेतन शर्मा एनजीओ हेल्पिंग हैंड को दी गई उन्होंने तुरंत हॉस्पिटल जाकर उस औरत से राफता किया। पता चला कि यह औरत वेस्ट बंगाल की लगती है। यह भी पता चला कि वह औरत गूंगी है जो अपना अता पता बताने में असमर्थ है। फिर भी लिख कर उसने अपना मोबाइल नंबर दिया जिस पर अभी तक कोई राफता नहीं हो सका। उन्होंने यह भी कहा कि अब यह पहले से बेहतर महसूस कर रही है। इसका सही इलाज करवा कर हम इसको इसके परिजनों को सौंपने की कोशिश करेंगे। ऐसा करके समाज सेवकों श्रीमती परवीन चोपड़ा, श्री नरेश गर्ग, नितिन जेटली व चेतन शर्मा ने सिलांधा योग कार्य किया है। जिसकी फिरोजपुर में चर्चा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीमारी के चलते युवक की मौत , मचा कोहराम

Sun Nov 27 , 2022
बीमारी के चलते युवक की मौत , मचा कोहराम ✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज। लंबी बीमारी के चलते युवक की मौत हो गई। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो रो कर बुरा हाल है। तालग्राम क्षेत्र के मुंडाला गांव निवासी मोहित उम्र 27 वर्ष […]

You May Like

Breaking News

advertisement