मृतक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

मृतक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय।

आजमगढ़। सैकड़ों की संख्या में डीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक रेप पीड़िता के आरोपियों की गिरफ्तारी व न्याय की मांगो का ज्ञापन सीएम के नामित जिला प्रशासन को सौंप दिया एक दिवसीय सांकेतिक धरना। गौरतलब है कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के सेल्हरापट्टी गांव की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिक मुन्नी निषाद का रेप कर हत्या के मामले में आज कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में लगभग 500 की संख्या में पहुंचे ग्रामीण व समर्थन में राष्ट्रीय समाज पार्टी फूलन सेना जिला कमेटी ने पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर न्याय की गुहार लगाई है साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप कर यह मांग की है कि मृतक रेप पीड़िता के हत्यारों को जेल भेजा जाए एवं पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी दी जाए। साथ ही रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव निवासी सुक्खू निषाद के चक के नक्शे का संशोधन कर हो रहे मंदिर निर्माण को रोका जाए। सुक्खू निषाद के विरोधियों द्वारा फर्जी मुकदमे में फसाए जाने को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस अवसर पर क्रांति निषाद एडवोकेट, सुखराम निषाद, हंसराज निषाद, बलिराम निषाद, दयाराम निषाद, रमेश निषाद, राज किशोरी देवी, सरोजा देवी, इसरावती, अमरावती, रविंद्र, नेहा, रामाशीष, पृथ्वीपाल, मुन्नू निषाद, देवेंद्र निषाद, राजकरण, सुक्खू निषाद, कवि निषाद, राकेश निषाद, रोहित निषाद, अरुण, बलवंत, शुभम, प्रकाश, रंभा साहनी, प्रभु राम साहनी, राकेश एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना: कलेक्टर ने मोबाईल मेडिकल यूनिट में कराया  स्वास्थ्य जांच

Fri Sep 23 , 2022
जांजगीर-चांपा 23 सितम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जिसमें नगरीय निकाय में रहने वाले रहवासियों के लिए मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है। इस योजना के तहत जांजगीर-चांपा जिले में छह मोबाईल मेडिकल यूनिट (बस) के माध्यम से […]

You May Like

advertisement