Uncategorized

भारत की फिज़ाओं को हमेशा याद रहूंगा, आजाद था,आजाद हूं और हमेशा आजाद रहूंगा को जिंदा रखने वाले, स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति का हुआ अनावरण

भारत की फिज़ाओं को हमेशा याद रहूंगा, आजाद था,आजाद हूं और हमेशा आजाद रहूंगा को जिंदा रखने वाले, स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति का हुआ अनावरण।

श्री जोन्सविकास भा.र.से.स.(मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद फिरोजपुर) मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे

(पंजाब) फिरोजपुर 07 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

      महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को भारत की स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए उनके बहुमूल्य योगदानों को याद करते हुए श्री आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी फिरोजपुर द्वारा फिरोज़पुर छावनी के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में उनकी मूर्ति की स्थापना श्री जोन्सविकास,

भा.र.से.स.(मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद फिरोजपुर के कर कमलों द्वारा करवाई गई। और चंद्रशेखर जी की याद में उनके द्वारा पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि आदित्य वाहिनी द्वारा पहले भी पर्यावरण और चंद्रशेखर पार्क की सांभ-संभाल के कार्यभार पहले ही देखा जा रहा है। उन्होंने बताया की छावनी को संपूर्ण स्वच्छ बनाने का अभियान छावनी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पहले ही पूरी जिम्मेदारी के साथ बाखूबी निभाया जा रहा है। साथ ही नगर निवासियों से स्वच्छ छावनी और स्वच्छ राष्ट्र के निर्माण के लिए भी अपील की गई और चंद्रशेखर आजाद जी के संपूर्ण भारत को दिए गए अतुलनीय सहयोग पर भी प्रकाश डाला गया। उनके साथ छावनी परिषद से मनजीत हीरा,अभिषेक पांडे भी पहुंचे।श्री राधे मोहन शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया।सह- पंजाब प्रभारी( श्री आदित्य वाहिनी)विनोद शर्मा द्वारा बताया गया कि जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज
(गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर)जी के अखंड भारत के स्वप्न को आधार रखते हुए ही चंद्रशेखर जी की मूर्ति का छावनी में अनावरण किया गया है। ताकि देश के सभी नागरिकों को अखंड भारत का संदेश मिले। विशाल गुप्ता अध्यक्ष फिरोज़पुर (श्री आदित्य वाहिनी) द्वारा समाज को संदेश दिया गया कि चंद्रशेखर आजाद जी हमारी और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा ही प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे और जीवन में जनहित के लिए कुछ भी अच्छा करने के लिए कोई भी आयु मायने नहीं रखती बल्कि दिलों में भरे ज़ज़्बे हमेशा काम आते हैं। खासकर हमारे युवा पीढ़ी को उनको अपना आदर्श मानते हुए नशे आदि से दूर रहकर राष्ट्र की उन्नति में सहयोगी बनना चाहिए। सुनिल शुक्ला जिला अध्यक्ष (श्री आदित्य वाहिनी)द्वारा पहुंचे सभी गण-मान्य सदस्यों का हार्दिक अभिनन्दन और धन्यवाद किया गया। आदित्य वाहिनी की ओर से विनोद अग्रवाल,सतपाल खुराना,रमन गोयल,रमन शर्मा,मदन उनियाल,सत्येंद्र शर्मा द्वारा भी पहुंचे नगर के धार्मिक,सामाजिक संस्थाओं के दायित्वधारीयों और प्रमुख समाजसेवकों डॉक्टर अनिरुद्ध गुप्त,एसएसके न्यूरो एवं गायणी हॉस्पिटल से डॉक्टर उमेश शर्मा,नरेश शर्मा,हरीश गोयल,श्रीमती आमना गुप्ता,डॉक्टर सतिंदर सिंह (नेशनल अवार्डी),अशोक बहल, सुनील दत्त शर्मा,अशोक गुप्ता,हरिराम खिंदरी,डॉक्टर तरुण जैन,सपन वत्स,विकास वर्मा,नरेश शर्मा,विक्रम आदित्य शर्मा,सचिन सेथिया,हितेश भल्ला,आचार्य वेद प्रकाश शुक्ला,नरेश गोयल,विशाल सिंगला,रिटायर्ड मैनेजर नरेश गोयल, गगनदीप अग्रवाल,विमल गोयल, श्रीमती सत्या गोयल,पवन कांसल, वेदप्रकाश,अरुण शर्मा, विपुल शर्मा,अजय चावला आदि का मान सम्मान भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel