माता बाला सुंदरी से की गई सर्वकल्याण की कामना

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
महंत जगन्नाथ पुरी के सान्निध्य में हुआ पूजन एवं भंडारा।
कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल : अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी के सान्निध्य में मेघा माजरा में स्थित माता बाला सुंदरी के मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधिवत सर्वकल्याण की भावना से पूजन किया गया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि हर वर्ष यहां चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को बाला सुंदरी मंदिर में मेला लगता है। महंत जगन्नाथ पुरी एवं अन्य संत महापुरुषों के साथ पूजन उपरांत शाम को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में कई विख्यात पहलवानों ने भाग लिया। विजेता पहलवानों को महंत जगन्नाथ पुरी ने मुख्यातिथि के तौर पर सम्मानित किया एवं पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर सलिंद्र गोयत, महावीर संधू, कर्मवीर संधू, प्रदीप गोयत, दलबीर गोयत, संजू जोगी, मांगे राम नागरा, कुलदीप गोयत, रिंकू बेनीवाल, जगिंदर, जसवंत, श्याम लाल, गुरपाल, बपला, जोनी, कोमल, परमजीत कौर, मनप्रीत कौर, रजनी देवी, कमलेश देवी, जीवनी देवी, गुलजार कौर इत्यादि मौजूद रहे।
माता बाला सुंदरी मेले के अवसर पर महंत जगन्नाथ पुरी के साथ श्रद्धालु।