मुजफ्फरनगर :अगर वोट देने में गलती कर दी, तो फिर से दंगे कराने वाले लखनऊ की गद्दी पर बैठ जाएंगे- अमित शाह

वी वी न्यूज मुजफ्फरनगर संवाददाता

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता से पूछने आया हूं कि क्या दंगे भूल गए। अगर वोट देने में गलती कर दी, तो फिर से दंगे कराने वाले लखनऊ की गद्दी पर बैठ जाएंगे। योगी सरकार में गुंडे उत्तर प्रदेश की बाउंड्री में है जैसै ही सपा की सरकार उत्तर प्रदेश मे आ जायेगी तो सब के सब गुंडे बाउंड्री से बाहर आ जायेगें। मुजफ्फरनगर से लहर उठती है और काशी तक जाती है। गन्ना किसानों का समय पर भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिलों को सूद देना पड़ेगा।भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित मतदाता संवाद में गृहमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे में वोट बैंक को ध्यान में रखकर पुलिस ने कार्रवाई की थी। पीड़ितों को आरोपी और आरोपियों को पीड़ित बनाया गया। हजारों फर्जी केस दर्ज किए गए। फिर से अगर वोट देने में गलती कर दी, तो दंगे कराने वाले लखनऊ की गद्दी पर बैठ जाएंगे।सपा-बसपा के राज में माफियाओं ने प्रदेश को गिरफ्त मेें लिया था। भूमाफिया ने कब्जा जमाया था, लेकिन भाजपा सरकार ने माफियाओं को चुन-चुनकर साफ किया। भाजपा की प्राथमिकता देश की सुरक्षा है। कांग्रेस की सरकार में 10 साल तक पाक प्रेरित आतंकवाद हावी रहा। देश में आलिया, मालिया और जमालिया घुस जाते थे। हमारे जवानों का सिर काटते थे और पैरों से अपमानित करते थे।दूसरी और लाइन लगेगी, अपनी लाइन देखनागृहमंत्री ने यह भी कहा कि मतदान जरूर करें। दूसरी ओर लाइन लगनी है, इसलिए अपनी भी लाइन लगानी पड़ेगी। भारत माता की तस्वीर दिमाग में रखें।एक जाति की बात करती थी बहनजीगृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बहनजी एक जाति की बात करती थी। कांग्रेस परिवार की बात करती थी, अखिलेश यादव तुष्टिकरण की बात करते थे। यूपी में भाजपा ने सुरक्षा और विकास की बात की है।काउंटिंग तक साथ हैं अखिलेश और जयंतगृहमंत्री अमित शाह ने सपा-रालोद गठबंधन पर निशाना साधाते हुए कहा कि अखिलेश और जयंत साथ हैं, यह तो सबको पता है। लेकिन काउंटिंग तक ही साथ है। फिर जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम बैठ जाएंगे। अतीक अहमद आएंगे। यह तो टिकटों के बंटवारे से ही साफ हो गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: हरीश रावत को नही मिल रहा है लालकुआं की जनता का जन समथर्न,

Sun Jan 30 , 2022
लालकुआ अपडेट। लालकुआ में पैराशूट प्रत्याशी के रूप में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को नही मिल रहा है लालकुआ कि जनता समर्थन”काग्रेंस खेमे में भी दिख रही है गुटबाजी। लालकुआ में देहरादून से भेजे गये पैराशूट प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को काग्रेंस के इक्का दुक्का नेताओं के समर्थकों […]

You May Like

Breaking News

advertisement