अगर यात्री ने किया अकारण चैन पुलिंग तो हो सकती है जुर्माना या जेल की सजा अथवा दोनों

“अगर यात्री ने किया अकारण चैन पुलिंग तो हो सकती है जुर्माना या जेल की सजा अथवा दोनोंI”

फिरोजपुर 09 दिसंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए प्रत्येक ट्रेन की सभी कोचों में अलार्म चैन की व्यवस्था होती है और यात्रियों द्वारा आपातकालीन स्थिति महसूस किये जाने पर इसका उपयोग किया जाना चाहिए। अलार्म चैन पुलिंग करने से ना केवल ट्रेन रूक जाती है बल्कि इसकी गति भी प्रभावित होती है जिसके कारण ट्रेनें देरी से चलती हैं फलस्वरूप यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में विलंब होता है। इसके कारण यात्रियों को काफी असुविधा होती है। अलार्म चैन पुलिंग की लगातार बढती घटनाओं के कारण मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा यात्रियों को चेन पुलिंग के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बिना उचित कारण के चेन खींचने पर 1000 रुपया जुर्माना या एक साल की कैद अथवा दोनों सजा का प्रावधान है। अलार्म चैन पुलिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए पिछले वर्ष के आकड़ों का विश्लेषण कर अत्यधिक प्रभावित ट्रेनों, रेल सेक्शन तथा रेलवे स्टेशन पर CCTV के माध्यम से चिन्हित कर विशेष निगरानी की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अलार्म चैन पुलिंग के मामले में रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत वर्ष 2021 में 865 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लगभग 4.31 लाख रूपये तथा वर्ष 2022 के नवम्बर माह तक 1014 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लगभग 3.73 लाख रूपये वसूल किए गएI

फिरोजपुर मंडल में लुधियाना, जालंधर, ब्यास, अमृतसर रेल खण्डों के बीच विशेषकर लुधियाना तथा ढंडारीकलां में अनाधिकृत रूप से रेल पटरियों को पार करने की घटनाएं होती हैI ऐसी अवांछित घटनाओं में मानवजाति की क्षति होती हैI इसे रोकने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा प्रभावित जगहों पर दीवार बनाई गई हैI इसके वाबजूद भी स्थानीय निवासियों द्वारा दीवार को क्षति पहुंचाकर रेलवे लाइनों से पार करने का प्रयास किया जाता हैI इस सम्बन्ध में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाती है किन्तु इस दिशा में सर्वाधिक महत्वपूर्ण यह है की स्थानीय निवासी स्वयं के जीवन का मूल्य समझे और रेलवे लाइनों को अनाधिकृत रूप से पार करने से बचेI इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अनवरत रूप से जहरखुरानी से सतर्क रहने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैI इस सम्बन्ध में वर्ष 2022 में 10 अपराधियों को जोकि जहरखुरानी में लिप्त थे, उन्हें गिरफ्तार कर रेलवे राजकीय पुलिस (जीआरपी) के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित किया गयाI

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को मेंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Fri Dec 9 , 2022
नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को मेंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार उ0नि0 ओमप्रकाश नारायण सिंह मय हमराह के अहियाई वाजार में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना पर राजघाट पुल बहद ग्राम देवईत से अभियुक्त राजन गौड पुत्र हरेन्द्र गौड ग्राम देवईत थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ […]

You May Like

Breaking News

advertisement