पुलिस संरक्षण में खुलेआम लग रही हैं अवैध मीट बाजार

पुलिस संरक्षण में खुलेआम लग रही हैं अवैध मीट बाजार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : कप्तान के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाती खाकी , एसएसपी/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया जहां गोस्तकरों पर लगातार सख्ती कर रहे हैं । वहीं शहर से लेकर देहात तक अलग – अलग जगहों पर थाना पुलिस की मिली भगक से मीट के बाजार लगाये जा रहे हैं । संभल से मीट भरकर आने वाली गाड़ियॉ खुलेआम बाजार लगाकर मीट बेच रही है। मीट बाजार से खाकी को मोटा हिस्सा पहुंच रहा है। जिसकी बजह से खुलेआम लग रही मीट बाजार पर थाना पुलिस कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर रही है।
बता दें कि सी बी गंज के बंडिया ,कैंट के ठिरिया निजावत खां ,बारादरी में हजियापुर ,रिठौरा ,नवाबगंज और भमोरा में खुलेआम अवैध मीट बाजार लग रहा है। रात होते ही छोटी गाड़ियॉ संभल के लिए रवाना हो जाती हैं । जो तड़के ही वापस अवैध मीट बाजार में पहुंच जाती हैं ।यहां पर छोटे -छोटे मीट विक्रेता पहले से ही मौजुद रहते हैं। गाड़ी पहुंचते ही मीट की विक्री अवैध बाजार में शुरू हो जाती है ।खुलेआम मीट की तोलकर लोगों को बेचा जा रहा है। मीट के बड़े विक्रेता अपनी पूरी गाड़ी मंगाकर बेच देते हैं। लेकिन छोटे विक्रेता पूरी गाड़ी नहीं मंगा पाते यही वजह है कि वह अवैध बाजार से खरीदकर बेचते हैं ।और चौंकाने बाली बात तो यह है कि थाना पुलिस ने अाज तक कोई भी अवैध मीट बाजार पर कानूनी कार्यवाही नहीं की है । वहीं बाजार में अवैध मीट की पूरी गाड़ी की बोली लगाकर बेच दी जाती है । मीट के अवैध बाजार चलाने बाले पुलिस से बचने के लिए उन्हें एक मोटी रकम का हिस्सा पहुंचा रहे हैं । वहीं अव देखना है कि जिले के आलाअधिकारी इस अवैध बाजार को बन्द कराने में कामयाब होते हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने भूमि पूजन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

Tue Feb 7 , 2023
ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने भूमि पूजन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि।डी.एस.बी. इंटरनैशनल स्कूल की स्थापना के लिए हुई बैठक।श्री जयराम शिक्षण संस्थाओं के विस्तार में डी.एस.बी. इंटरनैशनल स्कूल की […]

You May Like

Breaking News

advertisement