Uncategorized
आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से हो रहा धड़ल्ले से अवैध खनन

आगरा ,,,,
जनपद आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से हो रहा धड़ल्ले से अवैध खनन,
खनन माफियाओं के हुए हौसले बुलंद खनन माफिया को नहीं रोक पा रही है डौकी पुलिस,
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्रीजी का कहना है कि प्रदेश में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी,
ऐसा ही मामला जनपद आगरा में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है,
थाना डौकी क्षैत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के पास से हो रहा है खनन,
शाम होते ही जाग उठते हैं खनन माफिया, डौकी पुलिस के मनमानी से हो रहा है अवैध खनन,
रोड पर वही समय स्कूली बच्चों का होता है उसी समय उनके ट्रैक्टर धर्राटे मारते हैं खनन माफियाओं के ट्रैक्टर,
यमुना किनारे की तरफ से बाजितपुर चौराहे से होकर के पैंतीखेड़ा के लिए पूरी रात धर्राटे मारते रहते हैं
आगरा से नरेन्द्र चौहान की रिपोर्ट