बरेली,हक़ और सच्चाई की हिफ़ाज़त के लिए इमाम हुसैन ने शाहदत कुबूल की

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सुभाषनगर पुरवा बब्बन खां बस्ती में 158 साल पुराना चुम्मन बी का इमामबाड़ा सजाया गया,अक़ीदतमंदो ने अलम की ज़ियारत की,चुम्मन बी के इमामबाड़े में ज़िक्र-ए-हुसैन की महफ़िल का आगाज़ किया गया,कर्बला का मंज़र बया कर 72 शहीदाने कर्बला को खिराजे अक़ीदत पेश की गई,इमामबाडे के मुतावली आसिफ खान ने बताया कि पुश्तेनी इमामबाड़ा चुम्मन बी सौहार्द की मिसाल है,सभी मज़हबों के लोग हाज़री अकीदत ओ एतराम के साथ देते है मन्नते मुरादे माँगते है,दुआएँ हज़रत इमाम हुसैन के वसीले से अल्लाह कुबूल करता है,मन्नते पूरी होने पर अकीदतमंद अलम पेश कर नज़र दिलाते है।इमामबाड़े की सदस्य फरजाना रऊफ खान ने बताया कि हर साल परम्परा और रीति रिवाज के मुताबिक 5 मोहर्रम को इमामबाड़ा चुम्मन बी सजाया जाता है।हर रोज़ ज़िक्र ए हुसैन की महफ़िल सजाई जाती हैं महफ़िल में बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल रहते है।इस मौके पर हज़रिने महफ़िल को शर्बत बाँटा गया।इस मौके पर सलमा खान,फरज़ाना रहुफ खान,मेहनाज़बी,अदीबा,महकशा,निशी, समरीन फरहा,नबीला खानम,रुबीना,फ़ैज़रिन,साहिल,हाजी शाहबाज़ खान,वामिक खान,आमिर खान,साहिल खान,इसराफिल खान राशमी,सैफ उल्लाह खान,नसीम उल्लाह खान एडवोकेट, हाजी नौशाद अली खान,सलीम अहमद खान,नसीम अहमद खान,आतिफ खान,फ़राज़ खान,सय्यद अर्सलान अली आदि ने हुसैनी महफ़िल में शिरक़त की।इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ, शुभलेश यादव,तनवीर उल इस्लाम,ई.मोहम्मद अकरम,हाजी शोएब खान,क़दीर अहमद,दानिश खान सहित बरेली हज सेवा समिति के पम्मी ख़ाँ वारसी,हाजी यासीन कुरैशी आदि ने इमामबाडा चुम्मन बी में हाज़री देकर मुल्क व आवाम की सलामती खुशहाली की दुआ मांगी।