फिरोजपुर छावनी के सभी मंदिरों में हर्षोल्लास से मनाया गया नंद बाबा के जाए, यशोदा मैया के दुलारे, मित्र सुदामा के सखा, श्री कृष्ण भगवान की जन्माष्टमी का पर्व

फिरोजपुर छावनी के सभी मंदिरों में हर्षोल्लास से मनाया गया नंद बाबा के जाए, यशोदा मैया के दुलारे, मित्र सुदामा के सखा, श्री कृष्ण भगवान की जन्माष्टमी का पर्व

फिरोजपुर 20 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फिरोजपुर छावनी के मंदिरों में हर्षोल्लास से मनाया गया नंद बाबा के जाए, यशोदा मैया के दुलारे, मित्र सुदामा के सखा, श्री कृष्ण भगवान जी का जन्माष्टमी का पर्व।

राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब ने अपने सहयोगियों के साथ प्राचीन शीतला माता मंदिर, श्री बांके बिहारी मंदिर, श्री सनातन धर्म सभा मंदिर ,श्री नन्ना मंदिर, श्री वेंकटेश्वर मंदिर, श्री शनि देव मंदिर, प्राचीन शिवाला मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भगवान श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिरों के प्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके साथ भाजपा नेता श्री अश्वनी धींगरा एडवोकेट,कमल कोचर ,अशोक बहल,मनीष शर्मा जिमी संधु ,जिमी कम्बोज पीए,सौरभ शर्मा ,रजनीश चावला तरलोक पाइलट धरमु जी डॉक्टर कूलभूसन ,अविनाश गुप्ता डॉक्टर अमरिंदर फ़रमह,ऐन्थॉनी भिखा राम गवाला ,बेली राम आदि हाज़िर रहे।

राणा सोढ़ी ने कहा कि फिरोजपुर के मंदिरों में जाकर मैंने श्रद्धालुओं की अटूट आस्था देखी है। मुझे ऐसे लग रहा है कि यह फिरोजपुर नहीं मथुरा वृंदावन है। छोटे-छोटे बच्चों को श्री कृष्ण रूप में देखकर मैं अति प्रसन्न हुआ। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जी ने ऐसे वक्त जन्म लिया जब सृष्टि में राक्षसों का उत्पाद बढ़ गया था। राक्षसों का नाश करके भगवान ने पृथ्वी को राक्षस मुक्त किया था। उन्होंने अपने जीवन काल में अनेकों रासलीला की और अंत में द्वारका जी जाकर वैकुंठ धाम को प्रस्थान कर गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: बीकापुर एफपीओ में एक चर्चित नटवरलाल ने किया भ्रष्टाचार, डायरेक्टर दिनेश पहुचे केन्द्रीय कृषि मंत्री के दरबार

Sat Aug 20 , 2022
अयोध्या;———बीकापुर एफपीओ में एक चर्चित नटवरलाल ने किया भ्रष्टाचार, डायरेक्टर दिनेश पहुचे केन्द्रीय कृषि मंत्री के दरबारमनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्याअयोध्या/नई दिल्ली। किसानों की आय दूना करने के लिए अयोध्या जिले में नाबार्ड के सहयोग से गठित बीकापुर एफपीओ भृष्टाचार की भेंट चढ़ गई।बीकापुर बाजार से कृषि विभाग के द्वारा […]

You May Like

advertisement