आज़मगढ़: 29 नवम्बर को गोली मारकर चैन छीनने की घटना के वाँछित अन्तर्जनपदीय गैंग के अपराधी, 25 हजार के इनामिया अपराधी दीपक राजभर थाना बरदह की पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में घायल; दाहिने पैर में लगी 02 गोली; अभियुक्त दीपक राजभर सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार; अभियुक्तों के कब्जे से कुल लूट की 03 बाइक, 02 अवैध असलहा, 04 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस, 02 आभूषण व साढ़े 15 हजार रूपये नगद बरामद


थाना- बरदह
बरदह थाना अंतर्गत 29 नवम्बर को गोली मारकर चैन छीनने की घटना के वाँछित अन्तर्जनपदीय गैंग के अपराधी, 25 हजार के इनामिया अपराधी दीपक राजभर थाना बरदह की पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में घायल; दाहिने पैर में लगी 02 गोली; अभियुक्त दीपक राजभर सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार; अभियुक्तों के कब्जे से कुल लूट की 03 बाइक, 02 अवैध असलहा, 04 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस, 02 आभूषण व साढ़े 15 हजार रूपये नगद बरामद ।

पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 29.11.22 को समय करीब 1.00 बजे दिन देवगांव जिवली मार्ग पर गोड़हरा बाजार के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा रिश्तेदारी में आये अनुज चौधरी पुत्र ब्रजपाल निवास ग्राम-बुदाना थाना मोदीनगर गाजियाबाद को गोली मारकर उसकी सोने की चेन व अंगुठी छीन लिये थे, अनुज चौधरी के दोस्त मोहित सिंह पुत्र जीतपाल सिंह सा0 कादराबाद थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद की सूचना पर थाना बरदह पर मु0अ0सं0- 383/22 धारा 394 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रारम्भ की गयी घटना के अनावरण हेतु कई टीमे गठित की गयी ।
➡जिसके क्रम में पुलिस द्वारा दिनांक 09.12.22 को घटना में संलिप्त कुलदीप उर्फ कवलदीप पुत्र दयाराम साकिन भरथीपुर थाना तरवा आजमगढ़ व अंशिका पुत्री मोलई यादव निवासी मानिकपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर को थाना बरदह , थाना देवगांव एवं स्वाट टीम द्वारा भीरा से गिरफ्तार किया गया इनके साथी दीपक यादव व दीपक राजभर भागने में सफल रहे ।
➡गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप के पास से एक अदद नाजयज तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस तथा एक अदद सोने की चेन व 8000/- रूपये नगद तथा अभियुक्ता अंशिका के पास से 3400/- रूपये नगद बरामद हुए ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इन लोगो का एक गैंग है जो योजना बनाकर लूट,चोरी, चैन छिनैती आदि करते है, आज 06 लोग आये थे एक मोटर साइकिल पर कुलदीप और अंशिका बैठे थे तथा दूसरी मोटर साइकिल पर दीपक यादव व दीपक राजभर बैठे थे जो पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये । तीसरी मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर प्रो नं0- UP 50 AV 1104 से दिनेश कुमार पुत्र गनेश कुमार निवासी भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ व बंदना पत्नी राहुल यादव निवासी मुसेपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ थे जो देवगांव की तरफ कुछ सामान बेचने व घटना कारित करने हेतु रेकी करने गये है ।
➡कड़ाई से पूछताछ करने पर कुलदीप द्वारा बताया गया कि ये लोग कई वर्षों से लूट, हत्या, डकैती, चोरी आदि घटनाए आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर आदि जनपदों में लगातार घटना कारित कर रहे है। दिनांक 13.08.2022 को जिवली बाईपास पर दोपहर में कुलदीप व दीपक यादव , दीपक राजभर एवं देवगांव का रहने वाला आसिफ द्वारा एक ब्यक्ति जगदीश यादव निवासी चौकी पिलखुवा से गोली मारकर चेन लूटे थे । कुलदीप के पास से बरामद नगदी इसी घटना में लूटी चेन के बिक्री का मिला पैसा है तथा चेन दिनांक 29.11.22 को लूटी गयी घटना का है एवं अंशिका के पास बरामद पैसा इसी घटना के एवज में मिला है । जिवली बाईपास की घटना में इनके द्वारा यही मोटर साइकिल अपाचे प्रयोग की गयी थी जो दीपक राजभर की है।
➡इनके द्वारा दिनांक 19.11.22 को ग्राम मवई थाना खेतासराय रोड से कुलदीप , अंशिका तथा दीपक राजभर व दीपक यादव एक ब्यक्ति से अपाचे मोटर साइकिल व मोबाइल लूटे थे जिसे बेचने के लिए छिपाकर रखे थे । कुलदीप के निशानदेही पर उक्त मोटर साइकिल अपाचे भीरा पोखरे का पास से बरामद हुई । इसके अलावा इनके द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर जनपद गाजीपुर के थाना बहरियाबाद, कासिमाबाद थाना क्षेत्रो में तथा जौनपुर के थाना खेतासराय व चन्दवक एवं थाना देवगांव में लूट व चोरी की घटनाओ को कारित करना बताया गया । ये अपराधी महिला सदस्य को अपने गैंग मेंशामिल इसलिए करते थे ताकि घटना के बाद महिला सदस्य को लूटी गयी सम्पत्ति व असलहा दे देते थे जिससे पुलिस की सक्रियता में भी उनपर कोई शक न करें और आसानी से निकल सके ।

गिरफ्तारी का विवरण- इसी क्रम में दिनांक- 10.12.22 को भ्रमण व चेकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी इरनी थाना बरदह आजमगढ़ को मुठभेड़ के दौरान समय करीब 8.55 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर अपने पास लिए पिस्टल से तीन राउण्ड फायर किया गया, पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त दीपक राजभर के दाहिने पैर में 02 गोली लगी है, उपचार हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया।
➡जिसके कब्जे से मु0अ0सं0- 383/22 से सम्बन्धित लूटी गयी अंगूठी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर जो कासिमाबाद से लूटी गयी थी तथा मु0अ0सं0 281/22 से सम्बन्धित लूटी हुई चेन की बिक्री का 4000/- रूपया बरामद किया गया। इस गैंग के अन्य साथी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है ।
3.अपराध का तरीका- अभियुक्तों द्वारा पगडंडी, नहर व सुनसान रास्तों का प्रयोग किया जाता है, यह गैंग चौराहे और मुख्य मार्ग का प्रयोग नही करते जिससे कि पुलिस का इनका सामना न हो, लूट करते समय जिसके साथ यह गैंग लूट करता है, उसे गोली अवश्य मारता है बहरियाबाद की घटना में लूट करते समय इस गैंग ने पति-पत्नी दोनों लोगों को गोली मार दिया था। यह गैंग आपस में बातचीत करने के लिए वर्चुअल नम्बर बिना सिम के एप्प के द्वारा वर्चुअल नम्बर डेवलप कर लिया जाता है तथा वाई-फाई के जरिये एक –दुसरे से बात करते है। जिससे कि इनका लोकेशन ट्रेस न हो सके।
4.पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0स0 388/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ बनाम कुलदीप
2- मु0अ0स0 389/22 धारा 307,41/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ बनाम दीपक राजभर
5.आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त
मु0अ0स0 281/22 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना बरदह जनपद आजमगढ
मु0अ0स0 383/22 धारा 395,397,412 भादवि व अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ
अभियुक्त – दीपक राजभर
1-मु0अ0सं0 281/22 धारा 394/411 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ
2- मु0अ0स0 383/22 धारा 395/397/412 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ
6.गिरफ्तार अभियुक्त –
1- कुलदीप उर्फ कवलदीप पुत्र दयाराम निवासी भरथीपुर थाना तरवा आजमगढ़
2- अंशिका पुत्री मोलई यादव निवासी मानिकपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर

  1. दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर साकिन इरनी थाना बरदह आजमगढ़ (पुलिस मुठभेड़ व 25 हजार रूपये का इनामिया)
    7.फरार अभियुक्त
  2. दीपक यादव पुत्र नरेश यादव निवासी वीरपुर मालपार थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ हत्या, लूट, डकैती इत्यादि के विभिन्न जनपदों में कुल 19 से अधिक मुकदमें दर्ज है। इसमें लूट करते समय दम्पत्ति का डबल मर्डर भी बहरियाबाद (गाजीपुर) का शामिल है।
  3. दिनेश पुत्र गणेश निवासी भर्तीपुर, थाना-तरवां जनपद आजमगढ़
    8. बरामदगी- (अभियुक्तों के कब्जे से कुल लूट की 03 बाइक, 02 अवैध असलहा, 04 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस, 02 आभूषण व साढे 15 हजार रूपये नगद बरामद)
    अभियुक्त कुलदीप के पास से
    1- 1 अदद तमंचा .315 बोर
    2- 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
    3- एक अदद टूटी हुई सोने की चेन ( मु0अ0सं0- 383/22 से सम्बन्धित)
    4- 01 अदद अपाचे मोटर साइकिल बरंग काला बिना नम्बर ( चे0न0- MD634BE4XJ2F99080 , इ0न0-BE4FJ2499398 ) (खेतासराय से लूटी हुई)
    5- 01 अदद अपाचे मोटर साइकिल UP 50 AP 4409 ( चे0न0- MD634KE62F2F28111 , इ0न0-0E6FF2130246 ) ( मु0अ0सं0-281/22 में प्रयुक्त )
    6-नगद रूपया 8000/- ( मु0अ0सं0- 281/22 से सम्बन्धित)
    अभियुक्ता अंशिका के पास से
    1.3400/- रूपये नगद ( मु0अ0सं0- 383/22 से सम्बन्धित)
    अभियुक्त दीपक राजभर के पास से
    1-एक अदद पिस्टल .32 बोर
    2-03 अदद खोखा कारतूस,
    3-02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
    4- एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर बिना नम्बर की चे0नं0 MBLJAR034H9M43355 तथा इ0नं0 JA05EGH9M43481 (कासिमाबाद से लूटी हुई व मु0अ0सं0- 383/22 में प्रयुक्त)
    5-एक अदद सोने की अंगूठी ( मु0अ0सं0- 383/22 से सम्बन्धित)
    6-4000/- रुपया नगद ( मु0अ0सं0 281/22 से सम्बन्धित )
    9.गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    1- संजय सिंह प्र0नि0 थाना बरदह मय हमराह जनपद आजमगढ
    2- गजानन चौबे प्र0नि0 देवगांव मय हमराह जनपद आजमगढ
    3- राजेन्द्र सिंह नि0 प्रभारी प्रथम स्वाट टीम मय टीम जनपद आजमगढ
    4- विनय दूबे, उ0नि0 प्रभारी द्वितीय स्वाट टीम जनपद आजमगढ
    5-शमशेर सिह, नि0अ0 थाना बरदह मय हमराह जनपद आजमगढ
    6-रत्नेश दूबे व0उ0नि0 थाना देवगांव मय हमराह जनपद आजमगढ
    7- श्री प्रकाश शुक्ला उ0नि0 प्रभारी द्वितीय स्वाट टीम जनपद आजमगढ
    8- प्रदीप पाण्डेय, धर्मेन्द्र यादव, अवनीश सिंह, हारिश खान (आरक्षी) सर्विलांस सेल जनपद आजमगढ
    9-पवन यादव , अभिमित तिवारी, अमित सिंह सुनील प्रजापति , यशवन्त कुमार सिंह , उमेश यादव दिनेश कुमार यादव ( आरक्षीगण स्वाट टीम द्वितीय जनपद आजमगढ )
    नोट- आज दिनांक- 10.12.2022 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित/फरार अभियुक्त दिनेश पुत्र गणेश निवासी भर्तीपुर, थाना-तरवां जनपद आजमगढ़ को समय 11.00 बजे देवगांव से गिरफ्तार किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने नम आंखों से दी विदाई

Sat Dec 10 , 2022
कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने नम आंखों से दी विदाई बरेली : दुनका के सहोड़ा में कुंवर ढाकन लाल इण्टर कालेज में छात्र छात्राओं और स्टाफ ने प्रधानाचार्य को दी नम आंखों से दी विदाई, जानकारी के अनुसार आयोग से प्रधानाचार्य के पद […]

You May Like

Breaking News

advertisement