बिहार:ई होम्स पनोरमा में आगामी 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक आयोजित श्री-श्री 1008 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर सनातन धर्म ने किया एक दिवसीय बैठक

ई होम्स पनोरमा में आगामी 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक आयोजित श्री-श्री 1008 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर सनातन धर्म ने किया एक दिवसीय बैठक

पूर्णिया संवाददाता

पूर्णिया:आगामी 25 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक मानव कल्याण हेतु सात दिवसीय शिव चण्डी महायज्ञ श्री-श्री 1008 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर आज पनोरमा ग्रुप के ई होम्स पनोरमा में गुरूवार को सनातन धर्म संगठन के पदाधिकारीगण एवं सनातन धार्मिक संगठन के सम्मानित बुद्धिजीवियो के मौजदूगी में एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया जिसमें सभी श्री-श्री 1008 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर कई गणमान्य लोगो को जिम्मेदारी भी सौपी गई।
जिसमें श्री बालेश्वर यादव को(अध्यक्ष)श्री दिलीप यादव को(उपाध्यक्ष)आतिश सनातनी जी को(सचिव) श्री विशेष वर्मा जी को यज्ञ व्यवस्थापक,श्री अजय कुमार झा(मुरारी)जी को(कोषाध्यक्ष)श्री सुमित(लोहिया)जी को कथा पंडाल व्यवस्थापक,श्री पंकज श्रीवास्तव जी को शांति व्यवस्था एवं ट्रैफिक(व्यवस्थापक)श्री मुकुल जी को भोजन एवं आवास व्यवस्थापक श्री इंन्द्र चोरसिया जी को(स्वागताध्यक्ष)श्री सोनू साह जी को प्रसाद वितरण वितरण प्रभारी,सुनील सुमन सुमन जी को प्रचार-प्रसार प्रभारी,श्री संजय अधिकारी जी को यज्ञ स्थल निरक्षण(पदाधिकारी)श्री नंदकिशोर सिंह कार्ड व्यवस्था एवं कार्यक्रम पदाधिकारी,श्री अजय कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह जी को सम्पर्क एवं आमंत्रण(पदाधिकारी)श्री रौशन सिंह को साफ-सफाई(व्यवस्थापक) श्री बिनोद अग्रवाल जी को(राशन व्यवस्थापक) प्रभार दिया गया हैं मौके पर बैठक में आये हुए सभी निर्वाचित सनातन धर्म के पदाधिकारियो को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा जी ने माला पहनाकर स्वागत किया।
मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने बताया की कोशी-सींमाचल सहित पूर्णिया वासियों के प्यार स्नेह से पिछले कई सालो से पनोरमा परिवार का हर कार्यक्रम सफल होता हुआ आया हैं.

मानव कल्याण हेतू सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें बिहार के पूर्व डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे(महाराज)जी कथा का प्रवचन करेंगे।
साथ ही अन्य विभिन्न जगहो के विद्वान भी इस महायज्ञ में शिरकत करेंगे।
मौके पर पनोरमा ग्रुप के नंदन झा,रितेश झा,मनखुश मिश्रा,चंदन कुमार,अभिषेक झा,मोनू यादव,दीपक दिलवर,मनखुश मिश्रा,आनंद कुमार विक्की ,विक्रम भगत,पूजा,दीप्ति,कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन,सुदर्शन दा व अन्य लोग मौजूद थें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:सड़क पर बहते जल को देख जल निगम पर ग्रामीणों का हल्ला बोल

Sat Dec 11 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी सड़क पर बहते जल को देख जल निगम पर ग्रामीणों का हल्ला बोल कन्नौज। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र मे सड़क पर बहते जल को देख जल निगम की लापरवाही के चलते ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया । उन्होंने आरोप लगाया सड़क पर पानी […]

You May Like

Breaking News

advertisement