ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में इन हाउस ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोगाम -ओन साइंस’ सफलतापूर्वक संपन्न

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर-7 में आज विज्ञान आधारित एकदिवसीय इन हाउस वनडे कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोगाम का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान के साथ -साथ अन्य विषयों के क्षेत्र में क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता पूजा शर्मा ने अध्यापकों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में विज्ञान के साथ साथ अध्यापन कार्य में कुशलता लाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें नवीनतम अनुसंधान और तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया गया।
स्कूल प्रधानाचार्या डॉ० सुमिता ठाकुर ने कहा, की सीबीएसई की गाइडलाइंस के अनुसार प्रत्येक टीचर को प्रतिवर्ष 25 घंटे की इन हाउस ट्रेनिंग करना अनिवार्य है इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम अध्यापकों के लिए उपयोगी साबित होगा।” उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया।