मेहनगर आज़मगढ़:पिथौरपुर ग्राम सभा मे गन्दे नाली का पानी मार्ग पर बहने से आवागमन हुआ बाधित लोगों में आक्रोश

पिथौरपुर ग्राम सभा मे गन्दे नाली का पानी मार्ग पर बहने से आवागमन हुआ बाधित लोगों में आक्रोश ।

लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के पिथौरपुर में नाली का गंदा पानी मार्ग पर बहने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही गाँव में संक्रमण के फैलने व मच्छर जनित रोगों के फैलने का ख़तरा भी मंडरा रहा है गांव में नाली बनायी गयी हैं मगर कुछ लोगों की दबंगयी से गन्दे पानी को नाली में नही बहने दिया जाता हैं शासन के आदेशानुसार बढ़ते संक्रमण को लेकर जगह जगह साफ सफाई की व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है मगर इसके उलट गाँव में साफ सफाई ना होने के कारण तमाम प्रकार की भयानक बीमारियां हो रही है जबकि ग्राम प्रधान अशोक सिंह ने बताया है की ग्राम सभा में पक्की नाली की व्यवस्था की गयी है मगर कुछ लोग के नही बहने देने के कारण गंदी नाली का पानी मार्ग पर बहता हैं जिससे लोगों का आवागमन भी बाधित हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि नाली में बने ब्लॉक को खोल दिया जाए तो नाली का गंदा पानी रोड पर नहीं रहे और आवागमन लोगों को तकलीफ़ ना हो ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा युवा मोर्चा ने बनाई सैल्यूट बोस कार्यक्रम को लेकर रणनीति

Fri Jan 21 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 युवाओं और युवा मोर्चा की भागीदारी के चलते भव्य और यादगार होगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में आयोजित कार्यक्रम : रूबल।लेफ्टिनेंट विक्रम सिंह की अगुवाई में रुबल शर्मा ने लगाई कार्यकर्ताओं की डयूटियां।पिहोवा,थानेसर,पिपली,लाडवा,बाबैन,शाहाबाद समेत सभी मंडलों पर कार्यर्ताओं द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement