Uncategorized
आजमगढ़ पाटीदारी विवाद में पुलिस ने घर में लगवाया ताला तो पीड़िता पहुंची एसपी दरबार लगाई गुहार

आजमगढ़ पाटीदारी विवाद में पुलिस ने घर में लगवाया ताला तो पीड़िता पहुंची एसपी दरबार लगाई गुहार।
बतादे की बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासिनी पीड़िता नाजरीन उर्फ हबीबा ने शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़िता का आरोप है कि पैतृक संपत्ति विवाद में उसके पाटीदारों द्वारा घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की गई जिसमें पीड़िता को चोटे भी आई है। जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने पर गुहार लगाई। आरोप है कि उसकी सुनवाई करने की बजाय उल्टा थाना प्रभारी उनके पाटीदारों के प्रभाव में आकर बगैर किसी आदेश के उसके घर के मुख्य द्वार पर ताला मरवा दिए। घटना के बाद से काफी डरी सहमी एसपी दरबार पहुंची पीड़िता ने मारपीट के मामले में कार्यवाही करने और उसके घर के मुख्य द्वार का ताला खुलवाने की गुहार लगाई है।