झुंनी इस्तम्बरार पंचायत में पीसीसी सड़क ढलाई मामले में मुखिया प्रतिनिधि ने किया खंडन कहा मुझ पर लगा आरोप बेबुनियाद पत्रकारों पर ₹20 हजार मांगने का आरोप

झुंनी इस्तम्बरार पंचायत में पीसीसी सड़क ढलाई मामले में मुखिया प्रतिनिधि ने किया खंडन कहा मुझ पर लगा आरोप बेबुनियाद पत्रकारों पर ₹20 हजार मांगने का आरोप

के०नगर प्रखंड अंतर्गत झुंनी इस्तम्बरार पंचायत के वार्ड सं०-03 में 12 दिसम्बर को चल रहे पीसीसी सड़क ढलाई को लेकर कुछ पत्रकारों द्वारा कार्य मे अनियमितता का आरोप लगाते हुए खबरों का प्रसारण चैनलों पर किया गया था। जिसको लेकर झुंनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इरशाद पुर्नवी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वार्ड सं०-03 में षष्टम राज्य वित्त आयोग विकास निधि के तहत मो० सईदुल के घर से मस्जिद तक 233 फिट पीसीसी ढलाई का कार्य कराया जा रहा था। सुबह 9 बजे से ढलाई कार्य शुरू कर दिया गया था बीच मे लगभग 3 बजे ढलाई सामग्री खत्म होने के कारण एक घण्टे बाद विलम्ब से दुबारा ढलाई कार्य शुरू किया गया जो बचे हुए सड़क का ढलाई किया जा रहा था कि कुछ पत्रकार पहुँचे और ढलाई का रिपोर्ट करने लगे। इस रिपोर्ट में जो भी आरोप मेरे ऊपर लगाया गया है सभी बेबुनियाद है। सड़क निर्माण में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया गया है निर्माण स्थल पर योजना बोर्ड के साथ कार्य योजना के अनुसार सामग्रियों का प्रयोग किया गया है मुखिया प्रतिनिधि इरशाद पुर्नवी ने पत्रकारों पर आरोप लगाया कि सड़क निर्माण को लेकर तीनो पत्रकारों के द्वारा 20 हजार रुपये का मांग किया गया था। जब हम नही दिए तो शहजादा हसन, मनोरंजन कुमार, कोनेंन रजा तीनो मिलकर सही काम को भी गलत बताने लगा। आखिर क्यों दे इन जैसे तथाकथित पत्रकारों को पैसा जिसे क्षेत्र की समस्याओं से कोई सरोकार नही है बस वसूली गैंग बनाकर वसूली करना ही मकसद रहता है। के०नगर प्रखण्ड क्षेत्र के प्रतिनिधि इन तथाकथित पत्रकारों से परेशान है। मेरे छवि को जिस तरह धूमिल करने की कोशिश की गई है मैं इसको लेकर कानूनी प्रक्रियाओ की जानकारी एकत्र रहा हूं भविष्य में अवश्य क़ानून का शरण लूंगा। वही उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य सुबह से ही चल रहा था ढलाई करते करते रात हो गया था कार्य के प्रति ग्रामीणों ने संतोषप्रद होने की बात कही। इस पूरे मामले को लेकर पदाधिकारियों ने जाँच कराने की बात कही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रिजल्ट के एक महिने बाद भी टीआर नहीं नामांकन अटका : विवि उपाध्यक्ष बिस्मिल

Fri Dec 16 , 2022
रिजल्ट के एक महिने बाद भी टीआर नहीं नामांकन अटका : विवि उपाध्यक्ष बिस्मिलछात्र नेता राजद सह पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय जल्द से जल्द सभी महाविद्यालयों में टीआर उपस्थित करवाकर परीक्षा परीणाम से असंतुष्ट छात्रों को स्क्रूटनी के लिए मौका […]

You May Like

Breaking News

advertisement