अररिया बिहार : परियोजना प्रबंधक पद के परीक्षा में मितेश ने लाया बिहार में छठा स्थान,बधाई देने वालों का लगा तांता

परियोजना प्रबंधक पद के परीक्षा में मितेश ने लाया बिहार में छठा स्थान,बधाई देने वालों का लगा तांता

अररिया
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से परियोजना प्रबंधक पद के लिए हुए परीक्षा में फारबिसगंज के परवाहा के मितेश कुमार शांडिल्य ने बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया।69 पदों के लिए हुए परीक्षा में लिखित परीक्षा 218 उम्मीदवारों का चयन हुआ था,जिसमे से 215 अभ्यर्थी मौखिक परीक्षा के लिए शामिल हुए।मौखिक परीक्षा के दौरान स्नातक उत्तीर्ण पूरी नहीं होने और अन्य दस्तावेज कमी के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था।212 मौखिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी में से सफल अभ्यर्थियों की सूची बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई,जिसमे परवाहा के रहने वाले सुभाष मिश्रा और मां पूनम देवी के पुत्र मितेश कुमार शांडिल्य ने छठा स्थान लाया।परीक्षा परिणाम आने के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया है घर में खुशी का माहौल है और हरेक आने जाने वाले परिवार के सदस्यों को बधाई दे रहे हैं और उनकी मां बेटे की इस कामयाबी पर सबों को मुंह मीठा करा रही है।मितेश कुमार शांडिल्य के इस कामयाबी पर पूर्व विधायक मायानंद ठाकुर,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,आशीष भारद्वाज,राकेश ठाकुर,अनुपम सागर,निक्कू नेता,मृत्युंजय शांडिल्य,विवेक केशरी,मिथुन केशरी,विनोदानंद झा,सच्चिदानंद मेहता,संजीव कुमार,अवनीश कुमार,गौरव चौधरी,इंद्रकांत ठाकुर आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अररिया आज़मगढ़: राहुल गांधी की मेडिकल जांच की आवश्यकता :राजीव प्रताप रूडी

Mon Aug 14 , 2023
राहुल गांधी की मेडिकल जांच की आवश्यकता :राजीव प्रताप रूडी -दरभंगा में एम्स निर्माण नहीं होने के लिए राज्य सरकार दोषी अररिया भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए फ्लाइंग किस वाले व्यवहार को अशोभनीय करार दिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement