विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने अपने अग्रजों के उज्जवल भविष्य की कामना की

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उच्च प्राथमिक विद्यालय बारी नगला में कक्षा 6 एवं 7 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। इस विदाई समारोह में कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों का और अपने अनुजों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कक्षा 6 एवं 7 के छात्र-छात्राओं ने अपने अग्रज भाई एवं बहनों के उज्जवल भविष्य के साथ विद्यालय का नाम रोशन करने की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित और हमेशा ही विद्यालय के लिए मौजूद रहने वाले धर्मेंद्र पटेल ने कहा कि हालांकि यह विद्यालय मेरे पैतृक गांव में है, मैं हमेशा ही इस विद्यालय में अपना सर्वत्र देता रहा हूं और भविष्य में भी देता रहूंगा, इस विद्यालय में अब तक जो भी अध्यापक आए हैं, उन सभी ने हमारे गांव के बच्चों को शिक्षा के उच्च पायदान पर पहुंचने का कार्य किया है, हम उन सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हैं। इसके बाद कक्षा 6 के छात्रों ने कक्षा 8 के बच्चों को उपहार देकर विदा किया। इस दौरान बच्चों ने संगीत और नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत भी किए। कक्षा 6 एवं 7 के छात्र-छात्राओं ने अपने अग्रजों (कक्षा 8 के विद्यार्थियों) और शिक्षकों के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ विनोद कुमार शर्मा ने सभी बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की। इस भव्य विदाई समारोह में कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों की उच्च कला प्रदर्शन के लिए उनको विद्यालय की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सूरज मौर्य ने बताया कि आगामी 24 मार्च से परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का आयोजन होना है जिसके बाद 29 मार्च को परीक्षाफल अभिभावकों को बुलाकर बताया जाएगा और उसके बाद कक्षा 8 के छात्र-छात्रा विद्यालय से टीसी और रिजल्ट लेकर कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अन्य विद्यालयों में चले जाएंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की तरफ से कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं के लिए यह विदाई समारोह आयोजित किया गया था जो की एक भव्य एवं सराहनीय समारोह रहा।