वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : सोमवार को मोहड़ी स्थित आदेश अस्प्ताल व मैडिकल कॉलेज में वातानुकूलित चार नये सामान्य वार्ड रोगियों को समर्पित कर दिये गये। पांचवी मंजिल पर नये बनाये गये 120 बैडों के इन चार वार्डों की शुरूआत आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल, प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा और एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने की। चेयरमेन डा. एच. एस.गिल ने कहा कि भीष्ण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए चार नये ए.सी. सामान्य वार्ड बनाये गये हैं ताकि अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि रोगियों को उपचार के साथ-साथ बेहतर सुविधाएं व वातावरण देने के कर्तव्य को भी आदेश अस्पताल बाखूबी निभा रहा है। डा. गिल ने कहा कि उनके साथ-साथ आदेश के चिकित्सकों व स्टॉफ का यही प्रयास रहता है कि यहां आने वाले रोगियों को परिवार जैसा माहौल मिले और हर तरह का रोगी यहां से स्वास्थ्य होकर जाए। डा.एच.एस.गिल ने कहा कि कुरूक्षेत्र, अंबाला सहित आस-पास के कई जिलों के लोगों के लिए भी लाभकारी है कि आदेश में शीर्ष स्तर की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं और यहां के अनुभवी डॉक्टर शीर्ष चिकित्सा सुविधाओं की पूर्ति करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आदेश में कईं सामान्य वार्ड है लेकिन जो रोगी प्राईवेट रूम लेने में सक्षम नहीं थे अब ए.सी. सामान्य वार्ड की शुरूआत होने से ऐसे रोगियों को बड़ी राहत मिली है। इस अवसर पर अलग-अलग विभागों के विभागाध्यक्ष व स्टॉफ मौजूद रहा।
आदेश अस्पताल में वातानुकूलित सामान्य वार्डों की शुरूआत करते डा.एच.एस. गिल व अन्य।