“प्रतियोगी परीक्षा महामहोत्सव 2022 संपन्न, वरिष्ठ वर्ग में गुलशन ने तो कनिष्ठ वर्ग में निर्भय ने मारी बाजी”

जांजगीर चांपा, 31 मार्च,2022/ जांजगीर:- सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा आयोजित “सूर्यांश प्रतियोगी परीक्षा महामहोत्सव” 27 मार्च को सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी में संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने सहभागिता किया। शासन द्वारा आयोजित व्यापम एवं पी.एस.सी. पैटर्न की तरह परीक्षार्थियों ने ओ.एम.आर. शीट पर प्रश्नों के उत्तर दिए।सिनियर (वरिष्ठ) स्तर पर ग्राम सकरेली (बाराद्वार) के गुलशन सूर्यवंशी पिता गंगा राम सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान, जोगीडीपा के हरनारायण मधुकर पिता श्री धरम लाल मधुकर ने द्वितीय स्थान एवं शिवा कुमार पिता श्री हरिप्रसाद जोगीडीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
     जूनियर (कनिष्ठ) स्तर में निर्भय कुमार झलरिया ने प्रथम, इंद्र प्रकाश शेष पिता राजेश शेष पोड़ी (सीपत) बिलासपुर ने द्वितीय एवं इंदु रात्रे पिता विश्वजीत रात्रे सारागांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल में प्रवेश पर आधारित जे.ई. ई./ नीट के  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के जे.ई. ई. वर्ग में सूरज कुमार पिता दिलीप कुमार परसदा (वेद) बिलासपुर ने प्रथम, राहुल सक्सेना पिता दिलीप कुमार सक्सेना सरकंडा (बिलासपुर) ने द्वितीय एवं श्रेयांश कुमार सक्सेना पिता दिलीप कुमार सक्सेना सरकंडा (बिलासपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह नीट में काजल झलरिया पिता जामन लाल झलरिया सारागांव ने प्रथम, वैभवी लश्कर पिता उत्तम लश्कर बिजौर (बिलासपुर) ने द्वितीय एवं परमेश्वर प्रसाद पिता रामकिशन सूर्यवंशी लच्छनपुर (बाराद्वार) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
      सामान्य ज्ञान परीक्षा के पश्चात एक कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया था जिस में उपस्थित छात्र-छात्राओं को कक्षा बारहवीं के पश्चात आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा एवं मैट्रिक, मैट्रिकुलेशन एवं स्नातक स्तर पर आयोजित विभिन्न पदों के लिए व्यापम एवं पी.एस.सी. की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गयाराम लठियारे संयुक्त संचालक (कृषि) दुर्ग ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया, उनके साथ विशिष्ट वक्ता के रूप में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक टी.पी. भावे, जिला सांख्यिकी अधिकारी बलरामपुर आर. बी. सोनवानी, तहसीलदार लखेश्वर किरण, कोषालय अधिकारी ताराचंद रत्नाकर, सहायक प्राध्यापक प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी, एन.टी.पी.सी. सीपत में ए.जी.एम. झंकरेश्वरादित्य प्रधान, शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य हरदेव टंडन के साथ रसायन विज्ञान की व्याख्याता श्रीमती हेमलता करियारे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया।
    सीनियर, जूनियर तथा जे.ई.ई. एवं नीट के लिए आयोजित परीक्षा में  परीक्षार्थियों भारी संख्या में सहभागिता किया। राम लखन सूर्यवंशी एवं ए.आर. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के संचालन में रामनारायण प्रधान, सावन गुजराल, देव कुमार सूर्यवंशी, मोहरसाय खरसन, देव कुमार प्रधान, आचार्य शिव प्रधान, संजय पैगवार, प्रतिपाल गढ़वाल, बेदराम सूर्यवंशी, सत्यम भवानी, उमाकांत टैगोर, प्रेमलता रत्नाकर, भावना पैगवार, चित्रलेखा गुजराल, नीरा प्रधान, पुष्पा सूर्यवंशी, प्रिया भवानी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
   सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा महा महोत्सव में जांजगीर, शक्ति, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेमें सहित रायपुर दुर्ग के परीक्षार्थियों ने सहभागिता किया कार्यक्रम को सुचारू बनाने में  राजेश ढोसले, केशव करियारे, सुनील भवानी, परस सूर्यवंशी, रामलाल सूर्यवंशी, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, कमलेश कुमार, रमेश सूर्यवंशी, विजय गढवाल, सरदेश लदेर, विनोद गढ़वाल, जयप्रकाश खरे, सुरेश पैगवार, सुखराम गरेवाल, महेश खरे, सुमन लदेर, माधव पूरे, भीषम सूर्यवंशी, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, संजय लसार, यशवंत सूर्यवंशी, संजय फर्वे  सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
     उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी दिनों में आयोजित पी.एस.सी. पैटर्न पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा एवं पुरस्कार समारोह में पुरस्कार  राशि गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। युवा महोत्सव के समापन पर विशाखापट्टनम में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली खुशी विजय का सम्मान किया गया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 से 71 प्रतिशत तक लोगो को मिल रही है छूट

Thu Mar 31 , 2022
जांजगीर चांपा,31 मार्च, 2022/ जांजगीर-चांपा जिले जेनेरिक मेडिकल स्टोर से सस्ती दर पर मिल रही गुणवत्ता पूर्ण दवाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। जेनेरिक दवाएं बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत की तुलना में 50 से 71 प्रतिशत कम मूल्य पर उपलब्ध हो रहा है।धन्वन्तरी जेनरिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement