प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बदायूं संकुल ने प्रदेश में लिया दूसरा स्थान लक्ष्मी यादव का स्वर्णिम प्रदर्शन से शिव देवी स वि मं इं का हुआ गौरवान्वित

प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बदायूं संकुल ने प्रदेश में लिया दूसरा स्थान लक्ष्मी यादव का स्वर्णिम प्रदर्शन से शिव देवी स वि मं इं का हुआ गौरवान्वित।
17सितंबर 25 कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं
बदायूं संकुल प्रभारी श्री वेद रतन शर्मा ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अतरौली में आयोजित होने वाली प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिताओं में शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन।
जिसमें तरुण वर्ग की बहनों और भैया ने जीते मेडल।
लक्ष्मी यादव 3000 मीटर दौड़, 3000 मीटर धीमी चाल, 4 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में प्रथम स्थान प्राप्त करके व्यक्तिगत चैंपियन बनी।
प्रियांशी तार गोला में प्रथम स्थान चक्का फेंक में द्वितीय स्थान, रितु यादव ने 1500 मीटर में द्वितीय स्थान ऊंची कूद में तृतीय स्थान, देवकी ने लंबी कूद में तृतीय स्थान, अमन यादव ने तार गोला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
(किशोर वर्ग भैया और बहनों में)
नैतिक शंखधार ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान, मानवी पटेल ने चक्का फेंक में द्वितीय स्थान, तार गोला में द्वितीय स्थान, गुनगुन ने 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान, गोला फेंक में द्वितीय स्थान, ऊंची कूद में द्वितीय स्थान, अनन्या ने 3000 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बाल वर्ग भैया में सिद्धार्थ ने 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तरुण वर्ग बहनों में 4* 400 रिले दौड़ में रितु यादव, देवकी, प्रज्ञा,अंजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 4* 100 मीटर रिले दौड़ में रितु यादव, देवकी, लक्ष्मी यादव, अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
किशोर वर्ग बहनों में 4* 400 रिले दौड़ में गुनगुन,अनन्या, पूजा,खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य श्रीमान वेद रतन शर्मा एवं विद्यालय समिति ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।