थाना भोजीपुरा, बरेली क्षेत्रांतर्गत ग्राम मेमोर में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मारपीट करने एवं इलाज के दौरान मृत्यु से संबंधित अभियोग में संलिप्त 04 अभियुक्त गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम मेमोर निवासी निर्दोष पुत्र पप्पू मौर्य आदि 04 लोग अपने गांव के जंगल में अपने मृत बछड़े का अंतिम संस्कार (दफन) करने के लिए गये थे एवं वहीं पर सोनूपाल पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी मेमोर थाना भोजीपुरा अपने खेत में गन्ने की पत्तियां उतार (छील) रहा था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति सोनू को दिखाई दिया तो इन सभी ने उस अज्ञात व्यक्ति को पकड़ लिया तथा उससे उसका नाम पता पूछा गया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिये जाने पर इन लोगों द्वारा अज्ञात व्यक्ति के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की गयी, जिससे अज्ञात व्यक्ति को माथे पर मामूली चोट आ गयी थी। सूचना प्राप्त होने पर थाना भोजीपुरा बरेली पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति को उपचार/मेडीकल हेतु अस्पताल भिजवाया गया। इस संबंध में थाना भोजीपुरा पर मु0अ0सं0 739/25 धारा 115(2)/352/126(2)/110/140(1) BNS बनाम 1. निर्दोष पुत्र पप्पू मौर्य उम्र 20 वर्ष, 2. लालताप्रसाद पुत्र नोनीराम मौर्य उम्र 32 वर्ष 3. धर्मेन्द्र पुत्र कुँवरसैन मौर्य उम्र 32 वर्ष 4. विकास पुत्र पूरनलाल कश्यप, उम्र 22 वर्ष निवासीगण ग्राम मेमोर थाना भोजीपुरा बरेली पंजीकृत किया गया है।
उपचार के दौरान अज्ञात व्यक्ति की जिला अस्पताल बरेली में आज शाम के समय मृत्यु हो जाने पर मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है, शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये संलिप्त अभियुक्त 1. निर्दोष, 2. विकाश, एवं प्रकाश में आये अभियुक्त 3.चरण सिंह उर्फ चिरौंजी पुत्र जगदीश उम्र करीब 34 वर्ष एवं 4. हर प्रसाद पुत्र मिश्रीलाल उम्र 36 वर्ष निवासीगण ग्राम मोमोर थाना भोजीपुरा को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।