“रेलवे द्वारा कुम्भ मेले को देखते हुए फिरोजपुर कैंट-फाफामऊ-फिरोजपुर कैंट(प्रयागराज)के बीच आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन
(पंजाब)फिरोजपुर 23 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
कुम्भ मेले को देखते हुए फिरोजपुर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को मध्य नजर रखते हुए। रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेल गाड़ी का संचालन निमनानुसार किया गया।
04664/04663 फिरोजपुर कैंट-फाफामऊ-फिरोजपुर कैंट (प्रयागराज) के लिए
आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04664 फिरोजपुर कैंट से फाफामऊ के लिए दिनांक 25.01.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04664 फिरोजपुर कैंट से दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11:30 बजे फाफामऊ पहुँचेगी। वापसी दिशा में आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04663 फाफामऊ से फिरोजपुर कैंट के लिए दिनांक 26.01.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04663 फाफामऊ से शाम 19:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 16:45 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।
मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
जिक्र योग है कि सनातन धर्म को मानने वाले फिरोजपुर आसपास के लोग प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उत्साहित थे। ऐसे में ब्राह्मण सभा नमक मंडी, सनातन धर्म महावीर दल मंदिर अमृतवेला प्रभात सोसायटी, प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर, सर्व मंदिर केंद्रीय सभा फिरोजपुर के श्रद्धालुओं द्वारा रेलवे के अधिकारियों को आवेदन किया गया था। जिसको मानते हुए रेल मंत्रालय ने इस गाड़ी को चलाने की मंजूरी दे दी। अब फिरोजपुर वासियों को उम्मीद है कि फिरोजपुर और हरिद्वार के लिए भी जल्द ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के लिए फिरोजपुर वासियों ने रेलवे के अधिकारियों, मंत्रालय का दिल से धन्यवाद किया।