Uncategorized
जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध महिला बंदियों के लिए महिला अहाते में नव निर्मित पाकशाला (किचन) का किया उदघाटन
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध महिला बंदियों के लिए महिला अहाते में नव निर्मित पाकशाला (किचन) का उदघाटन किया गया l उक्त कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक श्री अमन कुमार सिंह द्वारा पाकशाला का प्रथम भोजन खीर से शुरूआत कराई गई l