जनपद में बच्चों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विटामिन ‘ए’ सम्पूरण कार्यक्रम–2025 के द्वितीय चरण का शुभारम्भ

जनपद में बच्चों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विटामिन ‘ए’ सम्पूरण कार्यक्रम–2025 के द्वितीय चरण का शुभारम्भ आज दिनांक 26 दिसम्बर, 2025 को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दलसिंहसर, आजमगढ़ में किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान दिनांक 27 दिसम्बर, 2025 से 24 जनवरी, 2026 तक जनपद के समस्त टीकाकरण सत्रों के माध्यम से संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत 09 माह से 05 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को निःशुल्क विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाई जाएगी।
डॉ. वर्मा ने बताया कि विटामिन ‘ए’ की कमी से बच्चों में रतौंधी, अंधापन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, कुपोषण तथा मृत्यु दर में वृद्धि की आशंका रहती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम वर्ष में छः माह के अंतराल पर दो बार आयोजित किया जाता है। विटामिन ‘ए’ की खुराक प्रत्येक नियमित टीकाकरण सत्र पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अब्दुल अजीज, एडिशनल सीएमओ (आरसीएच), प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अशीष सिंह,नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दलसिंहसर श्री हरिलाल यादव, ईआरओ श्री प्रशांत सोनकर, अर्बन हेल्थ को-ऑर्डिनेटर, एएनएम, आशा कार्यकत्रियां एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।




