औद्योगिक इकाइयां केयू छात्रों को स्टार्टअप लगाने में करेंगी प्रोत्साहित : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

केयू मीडिया संस्थान के छात्रों के अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण लेने के खुलेंगे रास्ते : प्रो. सोमनाथ सचदेवा।
मीडिया संस्थान व ऑफसेट प्रिंटर्स पंजाब के बीच हुआ एमओयू।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 17 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान व ऑफसेट प्रिंटर्स संगठन पंजाब के बीच सोमवार को कमेटी रूम में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के साथ एमओयू करना राष्ट्रीय शिक्षा नीति को गति देना है, इस एमओयू के रास्ते हमारे विश्वविद्यालय के छात्र औद्योगिक इकाइयों में इंडस्ट्रियल प्रशिक्षण लेंगे व छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान में बढ़ावा मिलेगा। प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि यह एमओयू न केवल छात्रों को रोजगार प्रदान करने में सहयोगी होगी बल्कि जो छात्र अपना प्रिंटिंग पैकेजिंग के क्षेत्र में स्टार्टअप लगाना चाहते हैं, उन छात्रों की स्टार्टअप लगाने में भी भरपूर मदद करेंगी।
इस एमओयू पर विश्वविद्यालय की तरफ से आधिकारिक रूप में कुलसचिव लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेन्द्र पाल व ऑफसेट प्रिंटर संगठन की तरफ से जनरल सेक्रेटरी प्रोफेसर कमल चोपड़ा ने हस्ताक्षर किए।
इस कार्यक्रम में ऑफसेट प्रिंटर संगठन के जनरल सेक्रेटरी प्रो.कमल चोपड़ा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग व पैकेजिंग के छात्रों के लिए उनके संगठन की सभी औद्योगिक इकाइयों के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं और वह छात्रों की नौकरियां व औद्योगिक प्रशिक्षण करवाने में हर उचित सहायता करेंगे। प्रो चोपड़ा ने यह भी बताया कि उनकी एसोसिएशन बीजिंग इंस्टीट्यूट आफ ग्राफिक कम्युनिकेशन के साथ मिलकर भारत के कई प्रिंटिंग संस्थानों के साथ एमओयू साइन कर रही है और प्रो चोपड़ा ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के प्रिंटिंग ग्राफिक्स और पैकेजिंग के छात्रों के लिए बीजिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ ग्राफिक्स कम्युनिकेशन चीन के साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव भी रखा।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता इस एमओयू में साक्षी के रूप में उपस्थित रहे व उन्होंने भारतीय प्रिंटिंग व पैकेजिंग उद्योगों के अंतरराष्ट्रीय रिश्तों पर अपना वक्तव्य रखा ।
मीडिया संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इस एमओयू के रास्ते हमारे संस्थान के लिए बीजिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ ग्राफिक्स कम्युनिकेशन के साथ एक अंतरराष्ट्रीय एमओयू करने का रास्ता खुल गया है और स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र जिनका एनईपी 2020 के अनुसार दो महीने का औद्योगिक प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होता है उनके लिए इस अंतरराष्ट्रीय एमओयू के रास्ते से प्रावधान तैयार किए जाएंगे।।
एमओयू के कोआर्डिनेटर कंवरदीप शर्मा ने मंच का संचालन किया व इस एमओयू की रूप रेखा को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. राकेश कुमार, डीन ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट प्रो. महेंद्र चांद, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. संजीव अग्रवाल, मीडिया संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. मधुदीप, डॉ. आबिद, डॉ. रोमा व मीडिया संस्थान के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।




