उद्योगपति नितिन गोयल प्रधान एवं राजेंद्र सिंघल बने अग्रसेन पब्लिक स्कूल के महासचिव

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र,7 मार्च : धर्मनगरी के नामचीन अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर-13 (दी महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सोसाइटी रजि.) के कार्यकारणी के चुनाव आगामी दो वर्षों के लिए सम्पन हो गए हुए। इन चुनावो में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के उद्योगपति नितिन गोयल को स्कूल मनेजमेंट कमेटी का प्रधान निर्विरोध चुना गया। उद्योगपति ईश्वर चन्द सिंगला को उप प्रधान, प्रसिद्ध समाजसेवी राजेंद्र सिंघल को महासचिव, उद्योगपति रमेश बंसल को सहसचिव, उद्योगपति राजेश अग्रवाल को प्रबंधक, व्यवसाई प्रवेश कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, समाजसेवी माणिक गोयल को पी. आर. ओ. एवं प्रसिद्ध चिक्त्सिक डॉ. के. सी अग्रवाल, डॉ. आर. एन. बंसल एवं संजय गोयल को कार्यकारणी सदस्य चुना गया। प्रधान नितिन गोयल ने बताया कार्यकारणी समाज हित में पहले की तरह काम करेगी। सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे वो पूरी निष्ठा से काम करेंगे। स्कूल मनेजमेंट में के चुनावो में में इन रोशन लाल गुप्ता, रविंदर कुमार अग्रवाल तथा अमित गोयल भी उपस्थित थे। चुनाव सोसाइटी के अध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन हुआ।
नवनिर्वाचित प्रधान नितिन गोयल