Uncategorized
शिव शक्ति गौशाला, सताव एवं गौ संरक्षण केंद्र बेला खारा का निरीक्षण

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
आदरणीय श्री अतुल सिंह जी उपाध्यक्ष/राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के साथ जनपद रायबरेली की शिव शक्ति गौशाला, सताव एवं गौ संरक्षण केंद्र बेला खारा का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात रायबरेली कलेक्ट्रेट सभागार (बचत भवन) में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ गौ संरक्षण अनु श्रवण समिति की बैठक में सम्मिलित हुआ।