Uncategorized
गाजीपुर जिला के बहरियाबाद शिव चर्चा के स्थान पर गुरु बहनों ने भाइयों के हाथ पर बाधी रक्षाबंधन का सूत्र

गाजीपुर जिला के शिव चर्चा के स्थल पर गुरु बहनों ने भाइयों के कलाई पर राखी बाधा और शिव गुरु से लम्बी उम्र की कामना की गुरु भाई दीपक त्यागि ने बहनों की सदैव रक्छा करने का दिया बचन वही गुरु भाई नगीना ने भी कहा बहनों के हर दुख सुख में होंगे सहभागी वही एक बहन के भाई न रहने पर उन्हें नया भाई मिला जिसे पाकर बहन रोने लगी गुरु भाई दीपक जी ने कहा यह शिव शिष्य का परिवार है यहां कोई कमी नही खलती यहां भाई को बहन और बहन को भाई मिल जाता है इस अवसर पर गुरु भाई अरबिंद ,गुरु भाई छांगुर , गुरु भाई सोहन ,चन्दरभुसण उपस्थित रहे।