कन्नौज:निर्वाचन कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

निर्वाचन कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
✍️, संवाददाता सुमित मिश्रा
कन्नौज । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं हेतु डाक मतपत्र द्वारा वोटिंग की सुविधा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार द्वारा निर्वाचन कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की । अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दी। उन्होंने बताया कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 60 सी के अंतर्गत आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों की श्रेणी जैसे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अंतर्गत इमरजेंसी अथवा एंबुलेंस सेवा पोस्ट ऑफिस ट्रैफिक रेलवे विद्युत बीएसएनएल आदि विभागों के वह कार्मिक जो मतदान दिवस के दिन आवश्यक सेवाओं के चलते मतदान देने में असमर्थ अथवा अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुपस्थित मतदाताओं की श्रेणी में वरिष्ठ नागरिक दिव्यांग व्यक्ति तथा कोविड-19 का संदेह होने वाले या उससे प्रभावित व्यक्ति तथा आवश्यक सेवाओं में नियोजित वर्ग के व्यक्तियों को सम्मिलित किया गया है। आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्ति अपने कर्तव्यों की बाध्यता के कारण मतदान केंद्र पर उपस्थित रहने में असमर्थ रहते है जीरे अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु निर्धारित श्रेणियों के व्यक्तियों को अधिसूचित कर दिया गया है जिसके द्वारा वह अपनी ड्यूटी पर तैनात होने के रूप में संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा प्रमाणित किए जाने के उपरांत डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने का अधिकार प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि इस हेतु संबंधित सभी आवश्यक सेवाओं के विभागों द्वारा अपने कार्यालय के कार्मिकों की सूची संबंधित आर0ओ0 को फॉर्म 12(डी) के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी जिसके उपरांत संबंधित आर0ओ0 संबंधित सभी पात्र व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त होने के उपरांत डाक मतपत्र जारी करेंगे एवं दिनांक 15 16 व 17 फरवरी 2022 को जनपद में संख्या के आधार पर कलेक्ट्रेट में निर्धारित स्थान पर अथवा संख्या अधिक होने की स्थिति में विधानसभा वार पोस्टल बैलट/ डाक मतपत्र की वोटिंग कराई जाए । बैठक में आवश्यक सेवाओं से संबंधित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट देवेश कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी न्यायिक तिर्वा गरिमा सिंह उपस्थित रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:बाबा गौरीशंकर मंदिर में पहुंचकर किए दर्शन , लिया आशीर्वाद

Thu Jan 20 , 2022
बाबा गौरीशंकर मंदिर में पहुंचकर किए दर्शन , लिया आशीर्वाद✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज । आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है । कन्नौज सदर से भाजपा ने अपना प्रत्याशी असीम अरुण को बनाया है । उन्होंने सर्वप्रथम नगर के बाबा गौरी शंकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement