बरेली: सीबीगंज क्षेत्र में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा व कदम सुपोषण अभियान का हुआ शुभारंभ

सीबीगंज क्षेत्र में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा व कदम सुपोषण अभियान का हुआ शुभारंभ

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज सीबी गंज क्षेत्र में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं एक कदम सुपोषण की ओर अभियान का शुभारंभ मेयर श्री उमेश गौतम एवं नोडल अधिकारी डॉ हरपाल सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर पी बी कौशिक एड्रा से शालिनी यूनिसेफ नूर निशा जेएसआई से रजनी वर्मा एवं अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अकबर हुसैन यूएनडीपी से धर्मेंद्र चौहान बीसीसीएम डब्ल्यूएचओ एफएम अरमान अली एवं इकरार तथा जेएसआई से एफ एम शमीम खान आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता द्वारा दस्त रोग एवं इसके निवारण के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया तथा बताया गया ।कि 2 माह से 5 वर्ष के बच्चों को दिन में 3 बार से अधिक दस्त होते हैं । तो उन्हें ओआरएस का घोल 1 लीटर पानी में बनाकर रख ले तथा दिन भर पिलाते रहे एवं जिन की गोली का सेवन 14 दिन तक लगातार करवाएं । यदि इस रोग का इलाज समय से नहीं किया जाता है, तो ये डायरिया का रूप ले लेता है। जो कि बच्चों के लिए बहुत ही घातक बीमारी होती है । अतः जब भी बच्चे एवं शिशुओं में दस्त होना शुरू होते हैं । तो हमें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए तथा जिंक और ओ आर एस का घोल बनाकर पिलाना शुरु कर देना चाहिए । ताकि अपने बच्चों को दस्त से बचा सके इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आशाएं एवं आंगनवाडी घर-घर जाकर जिंक और ओ आर एस बांटेगी तथा प्रतिदिन रिपोर्ट करेंगे । एवं एक कदम कुपोषण की ओर अभियान के अंतर्गत सभी गर्भवती माताओं को सुरक्षित गर्भ धारण के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया एवं सभी गर्भवती माताओं को 360 गोली कैल्शियम 180 गोली आयरन तथा एक गोली अल्बेंडाजोल की प्रदान की गई । इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज पर उपस्थित मरीजों को निशुल्क जिंक एवम ओ आर एस वितरण किया गया एवं मरीजों के दस्त रोग के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया । इस अवसर पर हृदेश कुमार ,मनमोहन सिंह भारती ,रामबली ,रजनी एवं समस्त आशाओं का विशेष सहयोग रहा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जीवा को गोली मारने वाले 25 साल के विजय की कहानी, सात साल पहले किशोरी को लेकर हुआ था फरार

Thu Jun 8 , 2023
संवाददाता :खुशहाल अहमद महराजगंज Jeeva Murder: जीवा को गोली मारने वाले 25 साल के विजय की कहानी, सात साल पहले किशोरी को लेकर हुआ था फरार सारलखनऊ कोर्ट में पश्चिम यूपी के अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी विजय यादव जौनपुर के एक गांव […]

You May Like

advertisement