कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस धूमधाम से मनाया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल स्लीपर रोड़ सीबीगंज बरेली में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।तथा वरिष्ठ नागरिकों को इस अवसर पर दो मरीजों को व्हील चेयर, एवं सात मरीजों को वाॅकिंग स्टिक तथा अन्य रिहैब आइटम वितरित किए गए।तथा कार्यक्रम के दौरान डाॅक्टर सविता ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष जानकारी साझा की। जिन्हें सुनकर कुछ वरिष्ठ नागरिक अपनी आँखों से आंशु रोक नहीं पाएं । इस पहल के लिए मरीजों एवं उनको साथ लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने भी अस्पताल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अस्पताल प्रशासन की भूरी – भूरी प्रशंसा की। तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया गया। एवं योगाभ्यास करवाया और योगासन करने की जानकारी दी तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा नई पहल करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को एक अलग से ओपीडी चैंबर बनाया गया है, जिसमें केवल वरिष्ठ नागरिकों को ही देखकर दबाई दी जाएगी।तथा
अस्पताल प्रशासन व चिकित्सकों ने वरिष्ठजनों को समाज का मार्गदर्शक बताते हुए उनके योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा अधीक्षक डाॅक्टर गौतम चक्रवर्ती एवं चिकित्सकों और स्टाफ ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि वरिष्ठजन समाज की धरोहर हैं, जिन्हें आदर और सम्मान देना हर नागरिक का कर्तव्य है। तथा चिकित्सा अधीक्षक एवं कार्यवाहक उप चिकित्सा अधीक्षक डाॅक्टर अमित साहा ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का हर संभव प्रयास रहता है कि हर बीमार व्यक्ति को अस्पताल द्वारा अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाॅक्टर गौतम चक्रवर्ती, कार्यवाहक उप चिकित्सा अधीक्षक डाॅक्टर अमित साहा तथा अन्य चिकित्सकगण एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।