बिहार:वार्डवासियों व मजलूमों की सेवा करना मेरी जिम्मेदारी,,,,,, मेहताब आलम

वार्डवासियों व मजलूमों की सेवा करना मेरी जिम्मेदारी,,,,,, मेहताब आलम

अररिया

पूर्व वार्ड पार्षद सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि व सरकारी मदरसा इस्लामिया यतीमखाना अररिया के सचिव व युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मेहताब आलम ने कहा कि आम लोगों, मजदूरों, व मजलूमों की सेवा करना मेरी जिम्मेदारी है। मैं इसे प्राथमिकता के तौर पर ले रहा हूं।
सरकार द्वारा दिये गए नगर परिषद चुनाव के नये दिशानिर्देश का मैं तहे दिल से खैर मकदम करता हूं। संभावित नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के बीच चुनावी शोर का शोर शुरू होगया है । हालांकि अभी चुनाव आयोग द्वारा तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन हर वह प्रत्याशी जो वार्ड पार्षद के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं वह अपना जन समर्थन संपर्क अभियान चलाना शुरू कर दिया है। वहीं नगर परिषद अररिया के कई बार वार्ड पार्षद व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के पद पर आसीन रह चुके वार्ड न 26 के वार्ड पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद मेहताब आलम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वे वार्ड पार्षद के रूप में हर तबके के लोगों को साथ लेकर जनता का सेवा करते रहे हैं और आगे भी जनता ने मौका दिया तो पार्षद के रूप में सबको साथ लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड में सर्वागीण विकास करना मेरी पहली प्रार्थिमिकता होगी , उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय शहर होने के बावजूद भी यहां न तो स्थायी बस स्टैंड है और न ही टेम्पो स्टैंड है,ना ही कोई पार्क, और न ही सामूहिक शौचालय की व्यवस्था है ,जिसको लेकर आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , उन्होंने साफ लफ्जों में यह भी कहा कि सभी वार्डो की जनता ने मुख्यपार्षद बनने का मौका दिया तो प्रार्थिमिकता से नगर के सोन्द्रीयकरण करने के साथ साथ विभिन्न जनसमस्या को भी दूर करने का काम करूंगा , खासकर जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ साथ सभी वार्डों में विकास की बयार बहाने का काम करूंगआ, शिक्षा , स्वास्थ पर भी बढ़चढ़कर काम करूंगी , उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए गए नगर परिषद चुनाव के नये नियमो का स्वागत करते हुए कहा सरकार द्वारा लागू किये यह नया प्रस्ताव एक सराहनीय कदम है । वार्ड संख्या 26 के समाजसेवी व मदरसा यतीम खन्ना के सचिव लोगों की सेवा और मदद में दिन रात लगे रहने वाले तथा कमजोर ताकत व दबे कुचले लोगों की आवाज वार्ड सदस्य प्रत्याशी मोहम्मद महताब आलम ने सभी युवाओं बुजुर्गों माताओं एवं बहनों से अपील की है कि एक बार आप सब अपना कीमती वोट देकर मुझे लोगों की सेवा करने का मौका दें। उन्होंने वादा किया कि वार्ड की हर समस्या को प्रमुखता स उठाऊंगा और हल भी करूंगा। मेरी गुजारिश है कि बिना किसी भेदभाव के वार्ड के लोगों की सेवा करूंगा। सरकार के सारे फंड का इस्तेमाल आप से सलाह मशवरा के बाद ही करूंगा। अंतिम गुजारिश है कि आप किसी के बहकावे में न आवैं और आप लोग हमेशा सच्चे और ईमानदार व सेवादार को ही वोट करें। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 के पूर्व पार्षद माहताब आलम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जनता ने मौका दिया तो वार्ड स्थित हर तबके के लोगों को साथलेकर वार्ड स्थित चौतरफा विकास करूंगा और सरकार द्वारा चलाई जारही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का काम करूंगा , उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय शहर होने के बाद भी यहां न तो स्थायी बस स्टैंड है और न ही टेम्पो स्टैंड है,ना ही कोई पार्क, और न ही सामूहिक शौचालय की व्यवस्था है ,जिसको लेकर आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , उन्होंने साफ लफ्जों में यह भी कहा मेरी पहली प्रार्थिमिकता होगी वार्ड के शोन्द्रीयकरण शिक्षा स्वास्थ सहित नलजल सड़क नाला व साफसफाई पर काम करेंगे , खासकर जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ साथ सभी वार्डों में विकास की बयार बहाने का काम करूंगा , संभावित नगर परिषद चुनाव के बदलते नियमो के मद्देनजर मुख्यपार्षद व उपमुख्यपार्षद पद के लिए डायरेक्ट जनता द्वारा चुने जानेका सरकार यह फैसला काफी सराहनीय कदम है, इससे सभी वार्डो में चौतरफा विकास होने की बात कही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बच्चीयों के लिए बाथरूम को सुख सुविधाओं से लैस किया और 50 से ज्यादा चाभियाँ बांटी

Fri Jan 21 , 2022
बच्चीयों के लिए बाथरूम को सुख सुविधाओं से लैस किया और 50 से ज्यादा चाभियाँ बांटी पूर्णिया ऑर्गेनिक के निदेशक अभय ने पत्नी सुष्मिता के पुण्य तिथि पर किया यह नायाब काम पूर्णिया युवा समाजसेवी तथा पूर्णिया ऑर्गेनिक के निदेशक अभय कुमार ने अपनी जान से भी ज्यादा प्यारी पत्नी […]

You May Like

Breaking News

advertisement