अयोध्या :अयाेध्या विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे जगद्गुरु परमहंस आचार्य

अयोध्या:—————-
अयाेध्या विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे जगद्गुरु परमहंस आचार्य
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की मांग लेकर काे आमरण-अनशन करने वाले तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने बड़ी घाेषणा किया है। वह अयाेध्या विधानसभा से विधायकी का चुनाव लड़ेंगे। साथ ही माेदी-याेगी के नाम पर वाेंट मांगकर रिकार्ड मताें से जीत भी दर्ज करेंगे। उन्होंने मंगलवार काे अपने आश्रम पर पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि भाजपा ने राष्ट्रवाद की स्थापना किया है। पीएम माेदी से पूरा देश प्रभावित है। वह पूरे 24 घंटे राष्ट्र के लिए काम कर रहे हैं। जिस तरीके से माेदी-याेगी के कार्यकाल में अयाेध्या का विकास हुआ है। ठीक वैसा ही जन प्रतिनिधि अयाेध्या काे चाहिए। याेगी के बारे में जब हम साधु-संतों काे पता चला कि वह अयाेध्या विधानसभा से विधायकी का चुनाव लड़ेंगे। ताे इससे हम संताें में खुशी की लहर दाैड़ गई। इस खुशी में हम संताें ने मिठाई बांटा था। लेकिन जब संताें काे पता चला कि सीएम याेगी अयाेध्या से चुनाव न लड़कर गाेरखपुर से लड़ेंगे। ताे इससे हम साधु-संत बहुत ही निराश और खफा हैं। परमहंस आचार्य ने कहा अयाेध्या से उचित जनप्रतिनिधि न मिलने के कारण हमने निर्णय लिया है कि यहां से अगर भाजपा हमकाे टिकट देती है। ताे मैं अयाेध्या विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़ूंगा। यदि टिकट नही मिला ताे निर्दल चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। क्याेंकि हमारे जाे साधु-संत व धर्माचार्य है। उनके मठाें का बिजली-पानी बिल माफ हाेना चाहिए। संताें काे उचित सम्मान मिले। माैलवियाें काे अगर वेतन मिल सकता है। ताे हमारे संताें काे वेतन क्याें नही मिलता है। संताें ने देश काे आगे बढ़ाने में अपने पूरे जीवन का त्याग किया है। आज भारतीय संस्कृति भी इन्हीं के कारण बची हुई है। इसलिए अयाेध्या के हमारे जाे साधु-संत, धर्माचार्य हैं। उनकाे सम्मान मिलना चाहिए। वह तभी संभव जब उस विचारधारा का काेई जनप्रतिनिधि हाेगा। इसलिए मैं एलान करता हूं कि अयाेध्या से चुनाव लड़ूंगा। जगद्गुरु ने कहा कि भाजपा टिकट देती है ताे ठीक है। टिकट मांगने नही जाऊंगा। मैं धर्माचार्य हूं। निर्दलीय चुनाव लड़ लूंगा मंजूर है। मैंने राममंदिर के लिए आमरण-अनशन किया और अयाेध्या से मीट-मांस, मदिरा की दुकानाें काे बंद करवाया। यहां तक कि जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता व गाै रक्षा के लिए लगातार आवाज उठा रहा हूं। इस पर भी भाजपा से टिकट नही मिला। ताे निर्दलीय चुनाव लड़कर रिकार्ड मताें से जीत दर्ज करूंगा। सभी साधु-संत, धर्माचार्य व अयाेध्यावासी हमारे साथ हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :जय हिंद स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में चौरेबाजार बाबा लटियारैदास क्रिकेट ग्राउंड पर ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ

Tue Jan 25 , 2022
अयोध्या:—————_-*जय हिंद स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में चौरेबाजार बाबा लटियारैदास क्रिकेट ग्राउंड पर ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ *मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याबीकापुर तहसील क्षेत्र के चौरे बाजार क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्रिकेट उद्घाटन के […]

You May Like

Breaking News

advertisement