दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा संचालित बंदी सुधार कार्यक्रम अंतरक्रांति के अंतर्गत हिमाचल की जेल में किये जा रहे जेल सुधार कार्यक्रमों की हुई पूरी पूरी प्रशंसा

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा संचालित बंदी सुधार कार्यक्रम अंतरक्रांति के अंतर्गत हिमाचल की जेल में किये जा रहे जेल सुधार कार्यक्रमों की हुई पूरी पूरी प्रशंसा
(पंजाब) फिरोजपुर 7 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
आदर्श केन्द्रीय कारागार कंडा,शिमला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश श्री शिव प्रताप शुक्ल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित बन्दी सुधार कार्यक्रम अन्तरक्रान्ति के अन्तर्गत हिमाचल की जेलों में किए जा रहे जेल सुधार कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं सराहनीय कार्यों के लिए संस्थान से पधारे स्वामी गिरिधरानंद जी को माननीय राज्यपाल जी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
स्वामी धीरानन्द जी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की लगभग 50 जेलों में संस्थान द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन एवं भजन संकीर्तन,योग शिविर,ध्यान शिविर,संस्कार शाला एवं नशा मुक्ति आदि अनेक कार्यक्रम किए जाते हैं कुछ दिन पूर्व तिहाड़ जेल में भगवान शिव कथा का भी भव्य आयोजन किया गया था। हिमाचल प्रदेश में आदर्श केन्द्रीय कारागार कंडा शिमला,जिलाके कारागार कैथू शिमला,जिला कारागार बनगढ़ ऊना,आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन,जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला और उप कारागार नूरपुर कांगड़ा में अनेक कार्यक्रम समय समय पर किए जाते हैं।
स्वामी जी ने कहा कि गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी का कथन है कि अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं। आज हजारों बन्दी भाइयों ने अपराध को छोड़कर जन सेवा का रास्ता अपनाया है। संस्थान द्वारा एक पुस्तक भी प्रकाशित की गई है जिसका शीर्षक है सुधरकर बने सुधारक जो तिहाड़ जेल के उन कैदियों पर लिखी गई है जो अब बदल चुके हैं।
स्वामी जी ने जेल सुधार कार्यक्रमों में जुटे हुए जेल प्रशासन के सभी अधिकारियों को साधुवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।




