जालौन:जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गाँव कूड़ा मतदान केंद का निरीक्षण किया

अपर एसपी ने ग्राम कुदईया बूथ पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियो को लगाई फटकार

ग्राम कूड़ा मे 85 प्रतिशत मतदान रहा

कूदईया गांव मे 66 प्रतिशत मतदान रहा

कोंच(जालौन) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण मे जिले मे बीते 26 अप्रैल को मतदान हुआ था कोरोना के चलते कई गाँव के प्रधान व बीडीसी की कोरोना से मृत्यु हो जाने के कारण चुनाव दुबारा हो रहे है अब 12 जून को चुनाव हो रहा है और बोट डाले जा रहे चुनाव को देखते हुये शनिवार को जिले की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व एसडीएम अशोक कुमार वर्मा अपर एस पी राकेश कुमार सिंह साथ सी ओ राहुल पांडेय थाना प्रभारी कैलिया महेश कुमार ने ग्राम कूड़ा व कुदईया व देवगाँव और सलैया बुजुर्ग आदि मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओ को नजदीकी से देखा सभी मतदान केंद्रों पर के बीच मतदान की प्रक्रिया चलती रही मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे मतदाताओं की लाइन वोट डालने को निकल पड़ी देर शाम तक मत पेटिया शील हो गई थी अब कूड़ा गांव में प्रधान पद को लेकर दो दावेदार ही मैदान में थे गांव कूड़ा के नवनिर्वाचित गांव की महिला प्रधान मैदा देवी की कोरोना से ही मौत हो गई थी वह शपथ ग्रहण भी नही कर पाई थी वही कूदईया गांव में बीडीसी की बीमारी के चलते मौत के बाद हो रहे मतदान को लेकर भी गांवो में खूब उत्साह रहा लोग सुबह से ही वोट डालने के लिये बूथों पर समय से पहुंचने लगे थे इन गांवो में हुये चुनाव को लेकर गाँव मे अब मतगणना 14 जून को होगी जिसमे कौंन बाजी मारेगा फिलहाल यह उपचुनाव शांति और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हो गये है गांव में भी अब चुनांव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:विधवा महिला संग दुष्कर्मका प्रयास

Sat Jun 12 , 2021
मामला जनपद जालौन के जालौन नगर क्षेत्र से सामने आया है जहां एक विधवा महिला के साथ उसके जेठ ने बलात्कार का प्रयास किया हैसंबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन नगर क्षेत्र के एक मुहल्ले की रहने वाली विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि उसके जेठ ने […]

You May Like

advertisement