कनौज: शादी की खुशियों में लगी नजर , अचानक आग लगने से दहेज के सामान के सहित मवेशी भैंस की मौत

शादी की खुशियों में लगी नजर , अचानक आग लगने से दहेज के सामान के सहित मवेशी भैंस की मौत
✍️जिला ब्यूरो रिपोर्ट

कन्नौज। इंदरगढ़ क्षेत्र के मकरंदा पुर गांव मे दोपहर अचानक किसान के घास फूस से बने बंगले मे आग लग गई। आग ने अपना विकराल रूप धारण किया। आग की लपटों को देख घर परिवार में हड़कंप मच गया। जब तक आग बुझाने का प्रयास किया तब तक बंगले में रखा दहेज का सामान सहित बंधी मवेशी की मौके पर मौत हो गई। गांव के लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने गांव के लोगों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया तब तक किसान के अरमानों पर पानी फिर गया। गांव निवासी बालक राम घास फूस से बंगले मे दहेज का सामान रखा था। बेटी कविता की आज बारात भौराजपुर गांव से आनी है। घर में खुशियों का माहौल था अचानक किसी की नजर लग गई । अज्ञात कारणों से लगी आग ने बेटी के पिता के अरमानों पर पानी फेर दिया। पीड़ित किसान ने जानकारी देते हुए बताया दहेज का सामान करीब ₹80000 का लेकर बिटिया को देने के लिए रखा था। आग की लपटों में जलकर स्वाहा हो गया। बंगले मे बंधी भैंस आग की लपटों में समा गयी। सूचना मिलते ही इंदरगढ़ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे गरीब किसान परिवार के बेटी के विवाह के लिए ₹30000 की नगद धनराशि दी। वही पूरा राय प्रधान प्रतिनिधि राकेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर ₹5000 की धनराशि दी। एक बेटी की शादी जहां आज खुशियों की बारात आनी थी , अज्ञात आग ने किसान के घर में मायूसी छा दी। दहेज के सामान के साथ-साथ उसके अरमानों पर भी पानी फिर गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: अमृत सरोवर योजना के तहत जिला अध्यक्ष ने तालाब का हवन पूजन कर कार्य का कराया शुभारंभ

Fri May 20 , 2022
अमृत सरोवर योजना के तहत जिला अध्यक्ष ने तालाब का हवन पूजन कर कार्य का कराया शुभारंभ।✍, जिला ब्यूरो रिपोर्टजलालाबाद-: अमृत सरोवर योजना के तहत शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने ग्राम पंचायत रैगामा में तालाब के जीणोद्धार के लिए विधिपूर्वक भूमि पूजन किया गया। इस दौरान उन्होंने […]

You May Like

advertisement