स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने रंगोली बनाकर ली अनिवार्य मतदान की शपथ

कोरबा 30 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा रोवर्स, रेंजर्स तथा लीडर्स के द्वारा विगत दिवस स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके तहत साइकल रैली, दिव्यांग रैली, मेहंदी, रंगोली एवं शपथ कार्यक्रम, मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत बतारी में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाकर अनिवार्य मतदान की षपथ ली गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भिलाई बाजार, ग्राम बिझरी, रामपुर, चंद्रौटी, पोड़ीकला, केसला, बिंझरा, नवागांवकला, कोरबी, परला, पताढ़ी में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाकर षत-प्रतिषत मतदान की षपथ ली गई। इसके साथ ही ग्रामीण महिला-पुरूषों के द्वारा गांवो में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोकसभा निर्वाचन षत-प्रतिषत मतदान करने का संदेष दिया गया। जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत महोरा में स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लोकसभा निर्वाचन में षत-प्रतिषत मतदान करने की षपथ ली गई। इसके साथ ही गांव में कृषि सखी, पशु सखी सहित ग्रामीण महिलाओं के द्वारा रैली निकालकर अनिवार्य मतदान का संदेश दिया गया। जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत मोहनपुर में ग्रामीणों के द्वारा ‘सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से’, ‘स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान, सबको शिक्षा और मतदान’ आदि नारों का दीवार लेखन करके षत-प्रतिषत मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया गया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतदान अधिकारियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर दो सहायक शिक्षक निलंबित

Tue Apr 30 , 2024
कोरबा 30 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु 16 अप्रैल को आयोजित मतदान अधिकारियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर दो सहायक शिक्षक एल.बी.क्रमशः राजेश कुमार तिवारी, शासकीय प्राथमिक शाला बासीनखार एवं कृपाल […]

You May Like

advertisement