गांव लुखी का सरकारी स्कूल अपग्रेड होने पर जसविंद्र खैहरा का गांववासियों ने किया जोरदार स्वागत

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

जसविंद्र खैहरा ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व विधायक का किया धन्यवाद।

कुरुक्षेत्र, 21 जनवरी:- जिले के गांव लुखी के सरकारी स्कूल को अपग्रेड किए जाने पर जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डॉ. जसविंद्र खैहरा का लुखी में जोरदार स्वागत किया गया। यहां पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ डॉ. खैहरा का स्वागत किया। गांव के विद्यालय को अपग्रेड करने पर डॉ. खैहरा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर व विधायक रामकरण काला का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के अपग्रेड होने से सैकड़ों विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।
विद्यालय के प्राचार्य जगदीश चंद्र ने कहा कि डॉ. जसविंद्र खैहरा की दूरगामी सोच के कारण यह विद्यालय अपग्रेड हो गया है। इस विद्यालय के अपग्रेड होने से लुखी ही नहीं बल्कि आस-पास के गांव के विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में फायदा मिलेगा। पहले जहां दूर-दराज तक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते थे लेकिन अब नजदीकी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। प्राचार्य ने कहा कि विकास कार्य होना बहुत अच्छी बात है लेकिन शिक्षा का प्रचार-प्रसार जितना ज्यादा होगा समाज उतनी ही गति से आगे बढ़ेगा। इसलिए आवश्यक हो जाता है कि अपने इर्द-गिर्द अच्छे अच्छे शिक्षण संस्थान खुलें ताकि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। ग्रामीण सुशील राणा, अनिल तंवर, बलदेव सिंह बल्ली, नीरज शर्मा, नरेंद्र राणा व धीरज भारद्वाज ने कहा कि इस सरकार में इस क्षेत्र में काफी विकास कार्य हो रहे हैं। डॉ. जसविंद्र खैहरा से जब भी ग्रामीण किसी प्रकार के विकास कार्यों की मांग करते हैं तो कुछ ही समय में मांग पूरी हो जाती है। ऐसे में डॉ. जसविंद्र खैहरा उभरते सितारे के रूप में इस क्षेत्र को प्राप्त हुए हैं। जसविंद्र खैहरा के माध्यम से लुखी को अनाज की बिकवाली के लिये सब सेंटर प्राप्त हुआ। स्कूल अपग्रेड हुआ और जो सड़कें दशकों से अधूरी पड़ी थी, उन सड़कों का भी निर्माण अब हो रहा है। इस मौके पर एस.एच.ओ. झांसा अमित कुमार, राजकुमार गुप्ता, राजकरण राणा, अजमेर सिंह , हीरा सिंह, सुबेदार कृष्ण, शकुंतला, गजेंद्र शर्मा, करनैल सिंह, गुरमेज सिंह, करणपाल, सोमपाल सिंह, गुरनाम सिंह संधू, सरदार नरेंद्र सिंह, गणेश दत्त शर्मा, परमजीत सिंह गुमथला, नरेंद्र राणा, अभय राणा, कृष्ण कुमार, बबीता व शक्तिमान राणा सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रासदी के बाद विस्थापितों से नहीं हुआ नैतिक न्याय : अशोक बिश्नोई

Fri Jan 21 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 इतिहास को जीवन देने को महापुरुषों को जीवंत करना होगा : अशोक बिश्नोई।कागजों की खानापूर्ति करती थी तत्कालीन सरकार।प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र देकर संस्था ने दिए सुझाव।विभिन्न शहरों व संस्थानों के नाम महापुरुषों के नाम रखने […]

You May Like

Breaking News

advertisement