जौनपुर: बरसठी थाना पुलिस ने भैंसहा गांव के पास स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना का किया पर्दाफाश

बरसठी थाना पुलिस ने भैंसहा गांव के पास स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना का किया पर्दाफाश–

घटना कारित करने वाले तीन शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान भेजा न्यायालय–

घटना में प्रयुक्त तमंचा, मोटर साइकिल, लूट का सामान व नगदी बरामद–

संवाददाता –विजय दुबे

जौनपुर–
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तथा बरसठी थाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा बीते 28/7/2023 को बरसठी थाना अंतर्गत भैंसहा गांव के पास स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते 28/7/2023 को स्वर्ण व्यवसायी विनोद कुमार सोनी के साथ भैंसहा गांव के पास तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा पिस्टल से हमला कर बैग व मोटर साइकिल लूट ली गई थी। जिसके संबंध में धारा 307/394भादवि पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी। इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को लूट के सामान सहित फरिदाबाद हरियाणा से स्थानीय पुलिस (थाना डबुआ जनपद फरिदाबाद) की मदद से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के उपरांत अभियुक्त सूरज गौतम पुत्र नामवार गौतम निवासी महुआरी थाना बरसठी जिसके खिलाफ बरसठी, चंदवक व जलालपुर थाने में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं, इसके साथ ही अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी अल्लापुर थाना मछलीशहर जिसके खिलाफ बरसठी, जलालपुर, चंदवक, मछलीशहर एवं मुगराबादशाहपुर थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं, साथ ही अभियुक्त असलम अली पुत्र जुम्मन अली निवासी करौरा थाना मछलीशहर के विरुद्ध बरसठी, चंदवक, जलालपुर, मछलीशहर व मीरगंज थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं।।
उक्त अभियुक्तों के पास से दो जोड़ी पायल सफेद धातु, एक नथुनी पीला धातु, एक जोड़ी झाला पीली धातु व 7200सौ रूपये नकद।
घटना में प्रयुक्त पिस्टल 32बोर मय दो जिंदा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद किया गया।
उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में – थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्रा थाना बरसठी, उ0नि0 धर्मदेव प्रसाद, हे0का0 रमाकांत यादव, का0 रघुराज सिंह, का0 सुरेश यादव, का0 विजय प्रताप, का0 अमित यादव, का0 भानू प्रताप सिंह स्वाट टीम जौनपुर शामिल रहें।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने किया फसल बीमा रथ को रवाना

Wed Aug 9 , 2023
खरीफ और उद्यानिकी फसल बीमा का लाभ सभी किसानों को दिलाएं – कलेक्टर  जांजगीर-चांपा 09 अगस्त 2023/ कृषि विभाग जांजगीर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2023-24 के बेहतर एवं सुगमतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये बीमा क्रियान्वक कम्पनी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी के माध्यम से बीमा […]

You May Like

Breaking News

advertisement