हाजीपुर में पहलीबार जे०के० टायर के आउटलेट का शुभारंभ

हाजीपुर में पहलीबार जे०के० टायर के आउटलेट का शुभारंभ

धैर्य गाड़ी खजाना सेंटर में मिलेगा बाइक व कार की सभी सर्विसेज

हाजीपुर(वैशाली)शहर के दिग्घी कला स्थिति डी०सी० कॉलेज के नजदीक धैर्य गाड़ी खजाना सेंटर में जे०के०टायर स्टील व्हीलर का भव्य शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में जे० के० टायर के रीजनल मैनेजर संजय बिलैया,एरिया मैनेजर चिंटू कुमार,एरिया सेल्स ऑफिसर विकास शाह एवं धैर्य सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरज कुमार व उनकी पत्नी और पुत्र ने संयुक्तरुप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर जे०के० टायर की सभी सर्विसेस की शुरुआत की।इस दौरान कंपनी के अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारीगण सहित सैकड़ों स्थानीय लोग और ग्राहक उपस्थित थे।इस अवसर पर जे०के०टायर के रीजनल मैनेजर संजय बिलैया ने कहा कि देशभर में हमारे 563 आउटलेट है जबकि पूरे बिहार में 17 आउटलेट खुल चुके है। वैशाली जिला में यह प्रथम आउटलेट है।यहां जे०के०टायर के स्मार्ट टायर सहित सभी तरह के सुविधाएं अब हाजीपुर में उपलब्ध होगा,इससे पूर्व वैशाली जिला के लोगों को आस-पास जिलो में जाना होता था।इस इनॉग्रेशन के दौरान धैर्य गाड़ी खजाना सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरज कुमार ने कहा कि हमारे यहां सभी प्रकार के गाड़ियों के सभी प्रकार की सर्विसिंग उपलब्ध है।जिसमें पिकअप ड्रॉप की सर्विसेज, लाइव टेलीकास्ट सर्विस व्यू, ऑटोमेटिक टू व्हीलर & फोर व्हीलर वाशिंग सर्विसेज सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा ऑटोमोशन सर्विसेस के माध्यम से सभी प्रकार के गाड़ियों की सर्विस की सुविधा उपलब्ध है।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रही हिसार की प्रियंका सौरभ

Thu Feb 16 , 2023
महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रही हिसार की प्रियंका सौरभ। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 हिसार : हिसार के आर्यनगर गांव की बेटी 28 वर्षीय युवा लेखिका ‘प्रियंका सौरभ’ की, जो मौजूदा समय में महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं और अपनी कलम से नारी जगत […]

You May Like

Breaking News

advertisement